
नांदगांव खंडेश्वर/दि.22-तहसील के श्री क्षेत्र फुलआमला में हर साल की तरह इस साल भी श्री.संत मदनमहाराज यात्रा महोत्सव का आयोजन किया है. माघ शुद्ध बारस 2 फरवरी से 9 फरवरी दौरान भागवत सप्ताह सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. रविवार 2 फरवरी को ह.भ.प.पांडे महाराज धनजकर की अमृत वाणी में संगीतमय भागवत कथा प्रारंभ होगी. सप्ताह दौरान रोजाना सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 3 से 5 बजे तक भागवत कथा, शाम 7 से 8 सांप्रदायिक हरिपाठ, रात 9 से 12 बजे तक भजन, कीर्तन होगा. रविवार 9 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक काले का कीर्तन तथा 12 से 4 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया है. दोपहर 4 से 5 बजे तक गोपालकाला व रात 9 बजे ह.भ.प.संदिपपाल महाराज का सप्तखंजेरी पर पंचरंगी कार्यक्रम होगा. विविध कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार 10 फरवरी को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तग गांव में रथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके पश्चात दहीहांडी का कार्यक्रम होगा. परिसर के भक्तों ने महोत्सव का लाभ लेने का आह्वान श्री संत मदनमहाराज संस्थान व ग्रामवासियों की ओर से किया गया है.