श्री संत नानागुरु महाराज पुण्यतिथि महोत्सव
लोटांगण व महाप्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड
शिरखेड/दि.28– मोर्शी तहसील के शिरखेड के श्रद्धास्थान श्री संत नानागुरु महाराज के पुण्यतिथि महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडी थी. इस अवसर पर लोटांगण व महाप्रसाद कार्यक्रम नानागुरु महाराज के जयघोष के साथ बडे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.
पुण्यतिथि निमित्त श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. कैलास महाराज चांदुरकर की सुमधूर वाणी में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया. इस अवधि में हर दिन शाम नानागुरु महाराज ग्रंथ पारायण व हरिपाठ तथा भजनसंध्या का आयोजन किया गया था. इसमें शिरखेड के जय भोले भजनी मंडल, विठ्ठल-रुक्मिणी, श्री ज्ञानेश्वर माऊली महिला भजन मंडल, श्री गुणवंत बाबा खंजिरी भजन, अवधूत भजन मंडल, श्री मुक्ताई भजन मंडल शामिल हुए थे. 23 नवंबर को सुबह नीलेश महाराज तट्टे ने गोपालकाला का कीर्तन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर नानाजी देशमुख के हाथों वैष्णव पूजन हुआ. पश्चात नानागुरु महाराज मंदिर से श्री की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें सैकडों श्रद्धालुओं ने लोटांगण किया. यह शोभायात्रा नानागुरु महाराज मंदिर से काशी नदी तक निकाली गई. इस अवसर पर बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे. महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में ग्रामवासी व परिसर के नागरिकों का सहयोग रहा. साथ ही शिरखेड पुलिस के बंदोबस्त में लोटांगण व महाप्रसाद शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
* 30 क्विंटल गेहूं का महाप्रसाद
श्री संत नानागुरु महाराज पुण्यतिथि महोत्सव में महाप्रसाद के लिए 30 क्विंटल गेहूं, 6 क्विंटल तुअर दाल, 375 किलो खाने का तेल, 5 क्विंटल हरी मिर्ची, 6 क्विंटल चावल इस तरह महाप्रसाद बनाया गया.