अमरावतीमहाराष्ट्र

धूमधाम से मनाया जा रहा श्री शनि पालट उत्सव मनाया

दर्यापुर के शनि मंदिर में आयोजन

* 31 को महाप्रसाद
दर्यापुर/दि.29-स्थानीय आठवडी बाजार, बनोसा-दर्यापुर स्थित श्री शनि मंदिर में श्री शनि पालट उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. 900 दिन पश्चात अढैया वर्ष के बाद में श्री शनिदेव का राशीपालट उत्सव शनिमंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है. श्री शनिदेव कुम्भ राशि को छोडकर मीन राशि में प्रवेश कर रहे है. 29 मार्च शनिवार को रात 9.30 मिनट पर राशि प्रवेश होगा. शनि पालट उत्सव पर आरती पूजन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ उठाने का अनुरोध संस्थान की ओर से किया है. रविवार 30 मार्च को श्री गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, पंचदेव पूजन, षोडश मातृका पूजन होगा. 31 मार्च को दोपहर 12 से 3 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया हे. भक्तों ने उक्त सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का अनुरोध पंडित ओमप्रकाश शर्मा एवं भक्तों ने किया है.

Back to top button