अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री शिवमहापुराण कथा सप्ताह 13 अगस्त से

राम मंदिर से निकलेंगी भव्य कलश यात्रा

* माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन
* वृंदावन निवासी शिवम कृष्णजी महाराज करायेंगे कथा का रसपान
धामणगांव रेलवे/दि.10-सावन मास के पावन पर्व पर स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल, धामणगांव तहसील माहेश्वरी महिला संघठन तथा माहेश्वरी बहू बेटी मंडल के संयुक्त तत्वावधान में श्री शिवमहापुराण कथा सप्ताह का आयोजन मंगलवार 13 अगस्त सोमवार से 19 अगस्त तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है. शिवगंगा धाम माहेश्वरी भवन में आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा वृंदावन निवासी शिवाचार्य श्री शिवम कृष्णजी महाराज अपने मुखारविंद से ओजस्वी वाणी में उपस्थित शिवभक्तों संगीतमय वातावरण में कथा का रसपान करायेंगे.
मंगलवार 13 अगस्त को सुबह 9 बजे हाऊसिंग सोसायटी स्थित श्री राम मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण कर कथा स्थल पहुचेगी तथा दोपहर 2 बजे से शिव पुराण महात्म्य कथा का प्रारंभ होगा. बुधवार 14 अगस्त को प्रथम शिवलिंग प्रागट्य कथा एवं रुद्राक्ष महिमा वर्णन, गुरुवार 15 अगस्त को श्री कुबेर चरित्र एवं शिवप्रसाद की महिमा, शुक्रवार 16 अगस्त को श्री शिवपार्वतीजी विवाह उत्सव मनाया जायेगा, शनिवार 17 अगस्त को कार्तिकेय एवं श्री गणेश प्रागट्य उत्सव होगा, रविवार 18 अगस्त को त्रिपुरासुर दहन एवं नंदेश्वर कथा सुनायी जायेगी तथा सोमवार 19 अगस्त को ज्योतिर्लिंग कथा एवं श्री शिवमहापुराण कथा सप्ताह की पूर्णाहुति होगी. श्री शिवमहापुराण कथा सप्ताह में शहर के सभी समाज बंधु,शिवभक्त उपस्थित रह कर इस धार्मिक आयोजन का लाभ लेने की अपील माहेश्वरी परिवार द्वारा की गयी है.

Related Articles

Back to top button