अमरावतीमुख्य समाचार
बंगाल में हो रही हिंसा का श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान ने किया निषेध
भाजपा कार्यालय के सामने हुआ धरना प्रदर्शन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी एवं तृणमुल कांग्रेस के खिलाफ अपने प्राणों की परवाह न करते हुए भी काम करनेवाले कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. किंतु भाजपा सहित केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. इस आशय का आरोप लगाते हुए श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरियों द्वारा राजापेठ परिसर स्थित भाजपा कार्यालय के सामने निषेध प्रदर्शन किया गया. साथ ही देश के गृहमंत्री के नाम जारी किये गये पत्र में केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में त्वरित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई.