अमरावतीमहाराष्ट्र
श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय कृषि दूतों ने दी जिला बैंक को भेंट
बैंक कार्यप्रणाली की ली जानकारी
अमरावती/दि.23– श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के कृषि दूत विद्यार्थियों ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को भेंट दी और बैंक कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर व्यवस्थापक मनोज शेरेकर ने कृषि दूतों को मार्गदर्शन करते हुए बैंक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और कृषि दूतों के प्रश्नों का समाधान किया.
इस अवसर पर टेकाडे सर, चुकले मॅडम, पोहाडे मॅडम ने कृषि दूतों को सहकार्य किया. कृषि दूतों को बैंक के संचालक मंडल, कर्ज प्रणाली अलग- अलग योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में कृषि दूत पायल खांडेकर, ऋतुजा काले, स्नेहल पारस्कर, वैष्णवी नवलकर, आस्था मोरे ने सहभाग लिया.