अमरावती

श्री शिवाजी बी.एड. महाविद्यालय में पदवी प्रमाणपत्र वितरण

25 विद्यार्थियों को मान्यवरों के हस्ते पदवी प्रदान

अमरावती/दि. 22– स्थानीय श्री शिवाजी बी.एड. महाविद्यालय में विद्यार्थियों के पदवी प्रमाणपत्र समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय राउत ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर संगाबा विद्यापीठ के पूर्व प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर, महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य विजयराव देशमुख, प्रतापराव देशमुख, महाविद्यालयीन परीक्षा प्रमुख प्रा. डॉ. अमित गावंडे, प्रा. वनिता काले उपस्थित थे.
इस अवसर पर पूर्व प्र- कुलगुरू राजेश डॉ. राजेश जयपुरकर ने मार्गदर्शन किया व प्राचार्य डॉ. विनय राउत ने पदवी प्राप्त विद्यार्थियों का अभिनंदन कर शुभकामनाए दी. कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. पंजाबराव देशमुख व संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन कर की गई. सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया. उसके पश्चात बी.एड. की प्राविण्य सूची में आनेवाले दूसरे मेरिट गौरव सुधाकर लाहे व पांचवी मेरिज पूजा धनवान चोरपगार सहित 25 विद्यार्थियों को बी.एड. पदवी प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. संजय खडसे ने रखा तथा संचालन डॉ. वनिता काले ने किया व आभार डॉ. अमित गावंडे ने माना. समारोह में महाविद्यालय की प्रा. डॉ. मीना रोकणे, प्रा. डॉ. किशोर क्षत्रिय, प्रा. डॉ. संगीता बिहाडे, प्रा. डॉ. कविता वाटाणे सहित बी. एड. द्बितीय वर्ष के विद्यार्थी बडी संख्या में मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button