अमरावतीमुख्य समाचार

6 से 12 तक श्री शिवपुराण कथा

मुंबई निवासी गुरुमां चैतन्य मीरा सुनाएंगी शिवकथा

* संत गाजनन महाराज प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन
अमरावती/दि.28 – श्री संत गजानन महाराज के प्रकट दिवस महोत्सव उपलक्ष्य में श्री संत गजानन महाराज बहुउद्देशिय संस्था एवं भक्ति सागर सेवा समिति द्बारा आगामी 6 से 12 फरवरी तक श्री शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत मुंबई निवासी गुरुमां चैतन्य मीरा द्बारा रोजाना दोपहर 3 से 6 बजे तक श्री शिवकथा के अलग-अलग प्रसंग सुनाए जाएंगे.
बता दें कि, स्थानीय बडनेरा रोड स्थित देवरणकर नगर में टीवीएस शोरुम के सामने 5 से 14 फरवरी तक श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें शेगांव स्थित संत गजानन महाराज मंदिर की भव्य झांकी साकार करने के साथ-साथ रविवार 5 फरवरी को संत गजानन महाराज सहित महाराष्ट्र के 11 महान संतों की मूल चरण पादूकाओं का भी दर्शन व पूजन किया जाएगा. इसी आयोजन के तहत देवरणकर नगर में साकार किए जा रहे कैलाशधाम में 6 से 12 फरवरी तक श्री शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके मुख्य यजमान कमलकिशोर मालानी होंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए भक्तिसागर सेवा समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर मालानी, उपाध्यक्ष देवेंंद्र कुमार अग्रवाल, सचिव अशोक जाजू, कोषाध्यक्ष बंकटलाल राठी सहित कार्यकारिणी सदस्य विरेंद्र शर्मा, संजय अग्रवाल (तलवेल), डॉ. राजेंद्र करवा, पवनकुमार जाजोदिया, संजय भूतडा, अमित मंत्री व प्रमोद राठी ने सभी भाविक श्रद्धालूओं से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button