श्री श्री 108 मां पवित्रा नंदगिरी महामंडलेश्वर ने दुर्गा उत्सव मंडलों को दी भेंट
देश में सुख-शांति व समृद्धि हेतु की प्रार्थना, उपस्थित भक्तों को दिया आशीर्वाद
अमरावती/दि.11-शहर में नवरात्रि उत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कुछ स्थानों पर रास गरबा तो कुछ स्थानों पर आकर्षक मूर्ति और भव्य झांकी, सजावट और रोशनाई से शहर सजा है. जुना आखाडा उज्जैन के श्री श्री 108 मां पवित्रा नंदगिरी महामंडलेश्वर ने अमरावती शहर के विविध दुर्गोत्सव मंडलों को भेंट दी. माता रानी के दर्शन कर पूरे देश में शांति बनी रहे और सभी को सुख-समृद्धि प्रदान करने की मनोकामना की. इस अवसर पर श्री श्री 108 मां पवित्रा नंदगिरी महामंडलेश्वर ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद दिया.
शहर के सायन्स कोर मैदान में शुरु गरबा को भी भेंट दी. इसके साथ ही श्री अंबानगरी नवदुर्ग उत्सव मंडल विदर्भ की महारानी, पंचशील दुर्गोत्सव मंडल अंबागेट, पंचदीप दुर्गोत्सव मंडल, मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल, पंचवटी दुर्गोत्सव मंडल, रुक्मिणी रास गरबा महिला मंडल, विजय कॉलनी आदि सहित अन्य मंडलों ने भी मां पवित्रा नंदगिरी महामंडलेश्वर को आमंत्रित कर उनका औक्षण किया और उनके हाथों महाआरती की गई. इस अवसर पर मां पवित्रा नंदगिरी महामंडलेश्वर का सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित थे. सभी भक्तों को महामंडलेश्वर पवित्रा नंदगिरी ने आशीर्वाद दिया. जिन जिन दुर्गोत्सव मंडल में महामंडलेश्वर पवित्रा नंदगिरी उपस्थित थी, वहां उनके दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी थी.