अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री श्याम भजन संध्या कल

‘पुकार बालक की’ सावरे के बावरे ग्रुप का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.6-अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत में पश्चिमी संस्कृति से परे, अपनी भारतीय परंपराओं के अनुरूप धार्मिक आयोजन रविवार 5 जनवरी को भजन संध्या के रूप में कर शहर के युवाओं ने कर एक अनूठी मिसाल कायम की है.
कलियुग में खाटू श्याम के भक्तों की संख्या बडी तादाद में बढ़ रही है. विगत कुछ वर्षों में शहर के युवा हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा की भक्ति में नतमस्तक हो रहे है. जिसकी फलश्रुति ‘पुकार बालक की’ इस श्याम भजन संध्या का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी भवन में रविवार 5 जनवरी को शाम 7.30 बजे से किया गया है. इस अवसर पर श्याम रस बरसाने परविंदर पलक फतेहाबाद (उप्र) के साथ ही सुमित बावरा अमरावती तथा कुशल शर्मा धामणगांव रेल्वे अपनी प्रस्तुती देंगे. इस समय श्री श्याम लखदातार परिवार अमरावती द्वारा श्रृंगार सेवा से खाटू नरेश की फूलों की सजावट तथा झांकी, दिव्य ज्योत दर्शन किये जायेंगे. भजन संध्या को सफल बनाने हेतु दक्ष मूंधड़ा, पवन भंडारी, शुभम जोशी, अथर्व गुप्ता, हर्षल कांकरीया, क्रिष्णा केला, तनिष वर्मा, वंश मूंधड़ा, कौशल लोढाया, प्रतिक अग्रवाल, श्रद्धेय काले, साहील गावंडे, विशाल गुप्ता, हर्षल शाहू, अनमोल गुप्ता, तिलक परसोने, खुशाल भट्टड, अर्णव चौबे, जीत राय, कुशल शर्मा एवं सावरे के बावरे ग्रुप द्वारा अथक प्रयास कर रहे हैं.

Back to top button