श्री श्याम लखदातार परिवार ने रानी सती मंदिर में की महाआरती
पृथ्वीसिंह चौहान के अध्यक्ष बनने की खुशी में

अमरावती/दि.18-श्री श्याम लखदातार परिवार द्वारा रानी सती मंदिर, रॉयली प्लॉट में कल शाम भव्य महाआरती का कार्यक्रम रखा गया था. गुरु जी पृथ्वीसिंह चौहान राजस्थान खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष बनने की खुशी में श्री श्याम लखदातार परिवार द्वारा यह आयोजन किया गया. इस अवसर पर भक्तिभाव से पूजा अर्चना कर आरती की गई. पश्चात उपस्थित सभी भक्तों का प्रसाद का वितरण किया गया. रानी सती मंदिर में की गई आरती से संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया था. इस अवसर पर अथर्व विनके, शुभम साहू, साहिल गुप्ता, प्रशान बनपुरे, मिलन भैया बनपुरे, साहिल सरवैया, सुभाष साहू, प्रतिक गुप्ता, अमन जयराज, अक्षय बोबड़े, आकाश पवार, मंगेश शर्मा, विजय चढ़ार, राहुल तायवाड़े, राज गुप्ता, सुमित बावरा, विपिन गुप्ता, राजू शर्मा, प्रतिक चुडासमा, प्रेम तायवाड़े, सूरजसिंह ठाकुर, राज ठाकुर, मयंक चांगनी, मयंक गोहिल, अंकित वाधवा, सहित खामगांव से मनोज भैया व्यास, विक्की भैया अग्रवाल, और मामाजी की भी विशेष उपस्थिति रही.