अमरावती

श्री श्याम प्रभु के जयकारे से गूंज उठा परिसर

आर्वी से धामणगांव पैदल चलकर बाबा श्याम के चरणों में चढ़ाए निशान

धामणगांव रेल्वे/दि.15-लखदातार श्री श्यामप्रभु के फागुन उत्सव निमित्त सोमवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें श्याम जयकारे की गूंज से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया.
संपूर्ण श्यामजगत में फागुन सुदी ग्यारस एवं बारस का पर्व विशेष रुप से मनाया जाता है. श्याम भक्ति मार्ग में निशान (ध्वजा) कंधे पर उठाकर पदयात्रा करने का अनन्य साधारण महत्व है. स्थानीय बालाजी खाटूश्याम सेवा समिति के तत्वावधान में सुबह 9 बजे जेबी जिन से भव्य शोभामय निशान यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें बेंड बाजे के साथ सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे कंधे पर निशान उठाये श्यामधुन पर थिरक रहे हैं. इस निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा श्री श्याम की मूर्ति गाड़ी में विराजित थी. उस पर ही श्री श्याम ज्योत प्रज्वलित थी, जिसका जगह-जगह पर भक्तों ने दर्शन व पूजन किया.
निशान यात्रा रेल्वे गेट,गांधी चौक,मेन रोड,नूतन चौक, सिनेमा चौक, तिलक चौक, नगर परिषद, शास्त्री चौक, शिवाजी चौक होते हुए जेबी पार्क स्थित बालाजी खाटूश्याम मंदिर पहुंची. जहां पर आरती एवं प्रसाद वितरित किया गया.निशान यात्रा में महिला-पुरुष राजस्थानी पारंपारिक वेशभूषा में सहभागी हुए थे. आर्वी से धामणगांव रेलवे 35 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा को निशान चढ़ाए गए. जिसमें मनीष जोशी, कृष्णा शर्मा, पीयूष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल (सभी आर्वी निवासी) सहित अन्यों का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button