अमरावतीमहाराष्ट्र

अविस्मरणीय रहा श्री वीर स्पर्शना भक्ति महोत्सव

जैन संस्कार युवा मंच व जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.7-श्री जैन संस्कार युवा मंच तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री वीर स्पर्शना भक्ति महोत्सव का भावसभर आल्हादिक भक्ति उत्सव का आयोजन हुआ. इंदौर से पधारें प्रसिद्ध भजन प्रस्तुतक श्री देवेश जैन ने अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर भक्तिमय वातावरण से सभी को परमात्मामुग्ध बना दिया.
कार्यक्रम में पधारें लोकप्रिय विधायक रवि राणा, विधायक संजय खोड़के, विधायक सुलभा ताई खोड़के, पूर्व विधायक सुनील देशमुख, विलास इंगोले, सुरेश रतावा ने स्तवनों का आनंद लिया. मुख्य लाभार्थी तथा अतिथि श्री अभिनन्दन बैंक के अध्यक्ष विजय बोथरा, संचालक सुदर्शन गांग, सहप्रायोजक इंफ्राटेक के निदेशक नवीन चोरड़िया, लता कोमल बोथरा, जे पी मेटल्स से संजय चोपड़ा, शांति गुरुदेव परिवार से प्रकाश भंडारी, राहुल भंडारी, रतनबाई अमरचन्दजी बोकरिया परिवार से नीताजी राजेसजी बोकरिया, सुगनचन्दजी चोपड़ा परिवार से मेघा गौतम चोपड़ा, डी एस भंसाली ज्वैलर्स से लालचंदजी ’भंसाली, जे पी कोठारी ज्वैलर्स से रजनीश कोठारी, जैन संस्कार युवा मंच के अध्यक्ष महेन्द्र भंसाली तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रतिभा को चोपड़ा आदि के द्वारा प्रभु महावीर स्वामी के चित्र को माल्यार्पण किया तथा चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया. सभी अतिथियों को जैन दुपट्टा तथा प्लांट पॉट देकर स्वागत किया गया.
जैन संस्कार युवा मंच के अध्यक्ष ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि सोचू तो लगता कि मानो कल की बात हो. आज से करीब 15 वर्ष पूर्व हम कुछ युवकों ने इस मंच की स्थापना की थी. हमारा उद्देश्य सामाजिक, धार्मिक तथा शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता देना जिससे हम समाज तथा नगर के विकास में अपना योगदान दे सकें. हमें यह कल्पना नहीं थी कि एक छोटा सा कदम आज हमें मुकाम पर ले आयेगा, एक पेज से प्रारंभ हमारा प्रयास अलग अलग सराहनीय गतिविधियों की बुक बन जाएगी. अब मेरा ही अनुभव उस गरिमामय पद के निर्वहन में इतना सुखद रहा कि मुझे लगता है कि शायद इस यदि मैं अकेले प्रयास करता तो यह कभी साकार नहीं होता, परंतु आप सभी स्नेह भरे साथ से हमने अमरावती शहर में नई पानपोई का भी निर्माण किया, पहली बडनेरा रेलवे स्टेशन, दूसरी डफरिन हॉस्पिटल तो तीसरी दयासागर हॉस्पिटल में और चौथी पीडाएमसी हॉस्पिटल में सुचारू रूप से प्रारंभ है.
जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन के साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते शिक्षा के क्षेत्र में अनेक स्कूलों में स्टडी मटेरियल व्रत वितरण किया तो कभी नीड़ी लोगों के बीच किराना भी उपलब्ध कराया और हर वर्ष भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर वीर सप्ताह का सफल सुखद आयोजन करते आ रहे है. आप एक बात और उल्लेखनीय है कि हमने प्राय सभी ग्रुप के साथ भी सफलतापूर्वक कार्य किए और जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन के साथ हमारा ये चौथा वर्ष है. इन वर्षों में गौसेवा के लिए हमारे विशेष कार्य हुए जिसमें गौसेवा रथ तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है और 10 अप्रैल महावीर जन्म कल्याणक दिवस को गौ वात्सल्य 56 भोग का आयोजन किया जा रहा है.
श्री अभिनंदन को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विजय बोथरा ने सभी अतिथिगणों के मनोगत को अपने व्यक्तव्य में शामिल करते हुए कहा कि जैन समाज हर क्षेत्र में अग्रणी रहता है. है. चाहे वह शैक्षणिक क्षेत्र हो स्वास्थ्य सेवा हो या सामाजिक प्रकल्प हो जैन समाज सदैव सहयोग में तत्पर रहता है और जैन संस्कार युवा मंच और जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन निरंतर हर क्षेत्र में कार्य करते रहते हैं, इसी क्रम में आज वीर स्पर्शना भक्ति महोत्सव का भव्य आयोजन किया है. आप इसी तरह भविष्य में भी समाज के लिए कार्य करते रहेंगे यही हमारी कामना है.
भक्ति संध्या का संचालन करते हुए ललिता सिंघवी ने कहा कि जब हम समाज के लिए काम करते हैं तो आप सभी का सहयोग हमें निरंतर मिलता है और हम सभी जैन समाज की प्रगति दिशा में कार्य करते रहेंगे. आभार प्रदर्शन अश्विन मुथा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, सिटी न्यूज के संचालक चंदू सोजतिया तथा तथा प्रेरणा पुंज के संपादक अनिल मुनोत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की. समाज के सभी प्रमुख लोगों ने भी भक्ति का भरपूर आनंद लिया.
जैन संस्कार युवा मंच के महेंद्र भंसाली हरीश गांधी हरीश खींवसरा, रितेश पारेख, शीतल कोठारी, महावीर भंडारी, प्रवीण मुथा, प्रवीण भंसाली, जयदीप शाह, अश्विन मुथामहावीर कटारिया, मनीष सिंघवी शैलेश कुचेरिया, गिरीश भंसाली, सागर शाह, योगेश सामरा, अभिषेक नाहटा, अजय लुंकड़, आशीष लोढ़ा, राहुल भंडारी, दीपराज तातेड, रोशन सुराणा, संजय मुथा, अजय मुणोत, कमलेश सिंघवी, रोमीत पारेख, राजेश कटारिया, निखिल गांधी, गौरव मुथा, जय लूनिया, दीपक मेहता, प्रवीण कोचर, रमेश मुणोत, मनीश संकलेचा, अश्विन मुथा, रतन भंसाली, हर्ष संकलेचा, निखिल समदरीया, भंसाली, राजेश चोरडिया, पंकज कोचर, रचित कोठारी, रितेश पारेख के साथ जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की प्रतिभा चोपड़ा, ललिता सिंघवी, सुषमा मुणोत, आंचल भंडारी, अनीता खींवसरा, अंकित मुथा, संजना आंचलिया, अर्चना सामरा, अर्चना सिंघवी, आरती भंडारी, करुणा भंडारी, ऊषा भंडारी, रूपा भंसाली, चंदा गांधी, रितु चोरडिया, हेमा गांधी, हेमलता कटारिया, जागृति कटारिया, ललिता कात्रेला, सुनीता कोठारी, ज्योति कटारिया, अनीता खिवसरा, रुतुजा कुचेरिया, लता सोजतिया, मनीष भंडारी, मंजू मुणोत, संगीता मुणोत, सुदर्शन मुणोत, मंजू निब्जिया, निशा कंठालिया, रीता निब्जिया, कोमल पारेख, रानी चौधरी, रानी गांधी, विशिता समदरीया, रीना शाह, शालिनी लुंकड़, शोभा मुणोत, वंदना कोचर, अंजलि आंचलिया, अर्चना बंगानी, बीजू बाला मुणोत, हेमा मुणोत, कल्पना कोठारी, मधु जैन, माधुरी बोकरिया, नम्रता मुणोत आदि उपस्थित रहे.

Back to top button