मंडल कार्यालय में हर्षोल्लास से श्री की स्थापना
विधिवत पूजन, आकर्षक सजावट
* तीन दशकों की सुंदर और श्रद्धामय परंपरा
अमरावती/दि.7 – दैनिक अमरावती मंडल कार्यालय में तीन दशकों की परंपरा को जारी रखते हुए शनिवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में श्री गणेश जी की विधिविधान से और हर्षोल्लास से स्थापना की गई. पंडित संजय शर्मा ने दिव्य मंत्रोच्चार पढे. विधिविधान से षोडशोपचार और अन्य अनुष्ठान करवाए. अमरावती मंडल के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने पूजा संपन्न की. उसी प्रकार संपादक अनिल अग्रवाल, युवा उद्यमी ऋषि राजेश अग्रवाल, प्रणय अनिल अग्रवाल ने भी पूजनविधि में श्रद्धापूर्वक सहभाग किया. गणेश स्थापना करते हुए बाप्पा मोरया का जयघोष किया गया. शांतिपाठ भी करते हुए मंत्रपुष्पांजलि अर्पित की गई. श्री की अत्यंत आकर्षक प्रतिमा का विधिविधान से स्थापना पश्चात रुप मानो और निखर आया. उसी प्रकार कैलास गुल्हाने द्वारा सजाये गये मंडप में राजा डेकोरेशन द्वारा की गई रोशनाई और फोकस के इफेक्ट ने शोभा बढा दी.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती मंडल में वर्षों से गणपति का श्रद्धापूर्वक पूजन किया जा रहा है. मान्यवरों ने अमरावती मंडल के गणपति पूजन और आराधना को श्रेष्ठ परंपरा निरुपित किया है. अमरावती मंडल सदैव प्रकृति और पर्यावरण के हित में उत्सवों को मनाता आया है. प्रसिद्ध शिल्पी गजानन सोनसले द्वारा अत्यंत सुंदर मिट्टी के गणेश गढे गये है. जिसका आकर्षक स्वरुप सभी को लुभा रहा है. अगले 10 दिनों तक शास्त्रोक्त पद्धति से सबेरे और संध्या समय आरती और प्रसादी का कार्यक्रम नित्य रुप से रहेगा, ऐसी जानकारी अमरावती मंडल के लक्ष्मीकांत ने दी.
अमरावती मंडल परिवार के सर्वश्री लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, संजय पंड्या, धर्मेंद्र वर्मा, सीमा साखरकर, ज्योति हरबास, सुषमा ठाकुर, विजय गढीकर, समीर अहमद, जीतू घनघोरकर, अतुल चव्हाण, आरती तोमर, कल्याणी तर्हेकर, शुभांगी तामट, पुष्पा दिघेकर, काजल डकरे, सुरभि गावंडे, शुभम अग्रवाल, भास्कर खराबे, शहबाज खान, एजाज खान आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.