अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री. शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिन मनाया

अमरावती/दि.30– विश्व पर्यटन दिन के अवसर पर श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के भूगोल विभाग की तरफ से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भूगोल विभाग प्रमुख डॉ. सुजाता सबाने ने की. कार्यक्रम में शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम का प्रास्तावित भूगोल विभागातील डॉ. हरिहर गाडबैल ने किया. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रा. प्रताप सर्वगोड, शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था, अमरावती ने पर्यटन व्यवसाय व उससे रोजगार के अवसर के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम में प्रा. निखिल रंजनकर ने प्रमुख वक्ता के रुप में अपने मार्गदर्शन के माध्यम से विश्व का तापमान बढने व उसका पर्यटन पर होने वाले परिणाम को स्पष्ट किया. उन्होें अलग अलग प्रकार के चित्रपट दिखाकर विद्यार्थियों को पर्यटन में विश्व तापमान बढना कितना धोखादायक हैं यह समझाया. डॉ. सुजाता सबाने ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आहार व स्वास्थ पर्यटन, शाश्वत कृषी पर्यटन जैसी आधुनिक पर्यटन के विकास पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष गायकवाड ने किया तथा आभार डॉ. राजेंद्र ढगेकर ने माना. कार्यक्रम में पदवी व पदव्युत्तर स्तर पर भूगोल विभाग के विद्यार्थी बडी संख्या में सहभाग लिया तथा भूगोल विभाग के डॉ. प्रविण माटोडे, डॉ. अनुपमा रामेकर, डॉ. मनीषा गावंडे, डॉ. रेखा निर्मल, प्रा. स्वप्नील राऊत, प्रा. अनिकेत वानखडे इत्यादि प्राध्यापकवृद उपस्थित भी इस समय उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button