अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

श्री योगेश दादा शेवलीकर बने उत्तराधिकारी

श्री घोगरगांवकर शेवलीकर महंती प्रतिष्ठा समारोह

अमरावती/ दि. 21- पुणे जिले के वाजेवाडी श्रीकृष्ण मंदिर मेें गत बुधवार को श्री घोगरगांवकर बाबा शेवलीकर महंती प्रतिष्ठा समारोह बडे उत्साह से संपन्न हुआ. उपाध्याय कुलांतर्गत आचार्य श्री शेवलीकर प्रतिष्ठा की शिष्यगादी हेतु आयोजित किया गया. जिसमें प.पू. श्री घोगरगांवकर बाबा उर्फ उत्तर सत्तानंतर संतराज शेवलीकर ने ई. श्रीयोगेश दादा शेवलीकर को उत्तराधिकारी के रूप में प्रतिष्ठापित किया गया.
इन महत्वपूर्ण क्षणों में श्री घोगरगांवकर परिवार और श्री शेवलीकर परिवार के मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम के यशस्वी आयोजन हेतु संपूर्ण भक्तगण और पदाधिकारियों ने विशेष परिश्रम किए. श्रीयोगेश दादा शेवलीकर को मराठी, संस्कृत और धर्म शिक्षा में विशेष प्राविण्य प्राप्त है.

Back to top button