अमरावती

श्रीकांत देशमुख आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिवाजी शिक्षण संस्था का आयोजन

मोर्शी/दि.9- शिक्षण महर्षि डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की संकल्पना नुसार श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संस्थाअंतर्गत आने वाले महाविद्यालय व स्कूल के मेधावी प्राचार्य, मुख्याध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थियों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया. मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र.कुलगुरू प्रसाद वाडेगांवकर, संस्था के उपाध्यक्ष गजानन पुंडकर, भैय्यासाहेब पाटील, केशवराव मेतकर, कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, सुरेश खोटरे, सचिव वी.गो.ठाकरे, प्राचार्य डॉ.एम.बी.ढोरे, नरेशचंद्र पाटील, प्राचार्य डॉ.पुरुषोत्तम वायाल, प्राचार्य डॉ.अमोल महल्ले उपस्थित थे. इस अवसर पर शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी में शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत श्रीकांत देशमुख का सत्कार किया गया. श्रीकांत देशमुख ने शैक्षणिक, क्रीडा, एनसीसी,सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में दी उत्कृष्ट सेवा को देखते हुए कक्षा 5 वीं से 10 के माध्यमिक शिक्षकों को दिए जाने वाले आदर्श पुरस्कार निमित्त शॉल, श्रीफल, स्मृतिचिह्न, प्रमाणपत्र व पौधा भेंट देकर सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित विविध क्षेत्र के गणमान्यों ने उनका अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button