अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीक्षेत्र ऋणमोचन की ‘रोडगे ची यात्रा’ के रूप में पहचान

26 को जरूरतमंदों व दिव्यांगों को अन्न व वस्त्रदान

* कार्यक्रम की तैयारियां आरंभ
दर्यापुर/दि.22-श्री क्षेत्र ऋणमोचन तीन तहसील के जोडा गया है. भातकुली यात्रा महोत्सव मुर्तिजापुर-पूर्णा नदी के तट पर आयोजित किया है. तहसील के श्रीक्षेत्र ऋणमोचन गाडगे बाबा ने गरीब, जरूरतमंद व दिव्यांगों के लिए अन्नदान व वस्त्रदान शुरु किया था. इस उपक्रम को आज भव्य स्वरूप प्राप्त हुआ है. यह कार्यक्रम इस बार 26 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है. अकोला, मुंबई, अमरावती के व्यापारियों की ओर से कपडे वितरित किए जाएंगे तथा दर्यापुर-मुर्तिजापुर के व्यापारियों की ओर से अन्नदान भोजनदान का आयोजन किया जाएगा. श्री लक्ष्मीनारायण गाडगे महाराज ट्रस्ट आमला की ओर से हल साल की तरह इस साल भी यह कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष तथा गाडगे महाराज मिशन मुंबई के उपाध्यक्ष बापूसाहेब देशमुख के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. संस्था के व्यवस्थापक वसंतराव लोहारेकर देशमुख स्वयं आयोजन स्थल पर एक माह पूर्व उपस्थित रहकर कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे है. इस वर्ष पूर्णा नदी में जलसंग्रह रहने से भक्तों की भीड दिख रही है. जनवरी माह के तीसरे रविवार को ऋणमोचन में भक्तों की उमडी. भक्तों ने मुदगलेश्वर महाराज मंदिर पहुंचकर दर्शन का लाभ लिया.26 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में सांसद बलवंत वानखडे उपस्थित रहेंगे. इस समय संस्था के संचालक सागर देशमुख-मुर्तिजापुर, दिनेश पाटील वानखडे आमला, गजानन देशमुख दर्यापूर, प्रकाश महात्मे अमरावती आदि सभी कार्यरत है. परिसर का रंगरोगन सेवाभावी कर्मचारियों ने किया. खेत का रुपांतर अब कार्यक्रम स्थल पर हुआ है. परिसर में विविध स्थान से पधारे नागरिक रोडगे तैयार करते हुए दिखाई दिए. सुबह 11.30 बजे से परिसर में खाने के लिए बनाया जाने वाला व्यंजन यानी रोडगा बनाने में भक्त गण व्यस्त दिखाई दिए.

Back to top button