अमरावती

कोंडेश्वर में श्रीमद् भागवत कथा तथा महाप्रसाद

कार्यक्रम महाशिवरात्रि तक रहेगा

अमरावती/दि. २४- बडनेरा समीपस्थ तीर्थक्षेत्र कोंडेश्वर संस्थान में २२ फरवरी मंगलवार, से श्री मद्भागवत कथा व महाप्रसाद का आयोजन १ मार्च महाशिवरात्री पर्व तक प्रारंभ रहेगा. सुबह ९ से १२ तक व दोपहर २.३० से शाम ५ बजे भागवत कथा व दोपहर १२ से ३ बजे तक महाप्रसाद का भी भक्तगण लाभ उठा सकते है.
इस कार्यक्रम में हरिभक्त पारायण श्री निवास महाराज अडोकर करेंगे तथा हार्मोनियम कांडलकर , तबला वादन पवन चिखलकर, गणेश खंडार और मनोज सांबे अपनी सेवाए दे रहे है.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थाध्यक्ष महादेवराव चकुले, डॉ. वीरेन्द्र वसु, डॉ. रमेश गोडबोले, दिलीप टारपे, प्रमोद सत्रणकर, सुरेश तेटू, आशीष अग्रवाल, अशोक बुराडे, घनश्याम धामाई, बलराम उत्तमाणी सहित दर्शनार्थी आए. अनेक संस्था में शिवभक्त और जीर्णोधार समिति के सदस्य उपस्थित थे. इसके साथ ही मंदिर के आयोजको ने शिवभक्तों से आग्रह किया है कि महाशिवरात्रि पर्व तक आयोजित श्री मद भागवत कथा व महाप्रसाद का लाभ अवश्य उठाए.

Related Articles

Back to top button