चांदुर रेलवे/दि.19 – पितृपक्ष के पावन पर्व पर शिवभक्त परिवार द्बारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन स्थानीय वीरूड रोड स्थित यशवंत मंगल कार्यालय में किया गया है. जिसमें सुप्रसिध्द कथावाचक भागवताचार्य वृंदावन निवासी शिवम कृष्णाजी महाराज सुमधुर संगीतमय अपनी अमृतवाणी में कथा का श्रवण करवायेेंगे. ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में आयोजक शिवभक्त परिवार द्बारा दी गई. 21 सितंबर से प्रारंभ श्रीमद भागवत कथा के दौरान कार्यक्रमों को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा श्रीराम मंदिर से निकाली जायेगी. कलश यात्रा में तहसील व शहर की महिला व पुरूष दिंडी का समावेश रहेगा.
कलश यात्रा सुबह 8 बजे श्रीराम मंदिर परिसर से शुरू होगी और कथास्थल यशवंत मंगल कार्यालय यहां कलश यात्रा का समापन होगा. 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे से यशवंत मंगल कार्यालय में कथा प्रारंभ होगी. इस दिन श्रीमद भागवत महत्व व नारद चरित्र कथा का श्रवण कराई जायेगी. 22 सितंबर को कपिलो पाख्यान व सती तथा ध्रुव चरित्र पर कथा होगी. 23 सितंबर सोमवार को प्रल्हाद चरित्र नरसिंग अवतार,मंगलवार 24 सितंबर को वामन चरित्र श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बुधवार 25 सितंबर को कृष्ण बाललीला, गोवर्धन पूजा छप्पन भोग, गुरूवार 26 सितंबर को उध्दव चरित्र, कृष्ण रूक्मिणी विवाह, 27 सितंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष सुखदेव विदाई पर कथा होगी. कथा हर रोज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी. इसके पश्चात शुक्रवार 27 सितंबर को हवन, पूर्णाहुति व महाप्रसाद का आयोजन होगा. 21 से 27 सितंबर तक सात दिनों तक भगवत सप्ताह के दौरान होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी शिवभक्त परिवार द्बारा पत्रकार परिषद में दी गई. इस समय शिवभक्त परिवार के गोकुल जालान, किशोर गंगन, हर्षल वाघ, सचिन वर्मा, देवेश वाजपेयी, नरेश पनपालिया, कन्हैया वाघमानी, अशोक जालान, मनीष रॉय, राजू जालान, गोपाल कलावटे, अरविंद जयस्वाल उपस्थित थे.