धामणगांव रेल्वे/दि.11- स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल एवं धामणगांव तहसील माहश्वरी महिला मंडल संगठन द्वारा श्रावण मास के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 20 जुलाई से 27 जुलाई तक ज्ञान गंगा माहेश्वरी भवन में किया गया है.
राजस्थान के नागौर जिले के चूंटीसरा निवासी 10 वर्षीय सुप्रसिद्ध कथा वाचक भागवताचार्य श्री बाल व्यास अनंत अक्षय गौड अपने मुखारविंद से ओजस्वी कथा संगीतमय वाणी से कथामृत का रसपान कराएंगे. कथा का समय हर रोज दोपहर 2 स 6 बजे तक रखा गया है. बुधवार 20 जुलाई की सुबह 8 बजे यहां के कॉटन मार्केट चौक स्थित श्री राम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहीद भगतसिंह चौक,रेलवे गेट,मेन रोड,तिलक चौक से कथास्थल माहेश्वरी भवन पहुंचेगी. जहां मंगलाचरण एवं श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य बताया जाएगा. गुरवार, 21 जुलाई को परीक्षित जन्म एवं ध्रुव चरित्र, शुक्रवार 22 जुलाई को भक्त प्रल्हाद चरित्र एवं नरसिंह अवतार, शनिवार 23 जुलाई को गजेन्द्र मोक्ष, श्रीराम चरित एवं कृष्ण जन्म, रविवार 24 को बाल लीला, नंदोत्सव व गोवर्धन पूजा, सोमवार 25 जुलाई को महारास एवं रुख्मिणी विवाह, मंगलवार 26 जुलाई को सुदामा मिलन, सुखदेवजी की विदाई एवं कथा विराम, बुधवार 27 जुलाई की सुबह 9 बजे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी.
श्रीमद् भागवत कथा का सभी शहरवासी व धर्मप्रेमियों से लाभ लेने का आवाहन माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा प्रेमा राठी, सचिव सारिका राठी तथा धामणगांव तहसील माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा सुषमा गांधी, सचिव उषा राठी ने किया है.