अमरावतीमहाराष्ट्र

सतीधाम मंदिर में 25 से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह

माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन

* कल 21 कलशधारी महिलाओं के साथ भव्य यात्रा
* पत्र-परिषद में संगीता टवाणी व शशि मुंधडा ने दी जानकारी
अमरावती/दि.23– माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा शहर में पहली बार पितृपक्ष के पुण्य पर्व पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में आयोजन किया है. कथा वाचन हर दिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक होगा. इस अवसर पर कथावाचक बालव्यास अक्षय अनंत गौड महाराज (नागौर) की सुमधुरवाणी में भागवतकथा का सभी भक्त रसपान करेंगे, श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह निमित्त मंगलवार, 24 सितंबर को दोपहर 4 बजे धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, यह जानकारी माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवाणी व शशि मूंधडा ने दी.
माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से सामाजिक, आध्यात्मिक, त्यौहार के उत्सव व जरुरतमंद के लिए समयानुसार विविध कार्य किये जाते है. इस वर्ष माहेश्वरी महिला मंडल ने पहली बार श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस मंगलमय आयोजन निमित्त मंगलवार, 24 सितंबर की दोपहर धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर से 21 कलशधारी महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. यह कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर रंगारी गली से धनराज लेन, सक्करसाथ चौक, जवाहर गेट मार्ग, प्रभात चौक, बापट चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुए सतीधाम मंदिर रायली प्लॉट में समाप्त होगी. कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र तथा पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा परिधान कर सहभागी होंगे.इसके अलावा कथावाचक बालव्यास अक्षय अनंत गौड महाराज (नागौर, राजस्थान) भी विशेष रथ के साथ इस कलश यात्रा में शामिल रहेंगे. कलश यात्रा की समाप्ति पश्चात मंदिर में आरती व प्रसादी का वितरण होगा.
पहले दिन भक्ति ज्ञान वैराग्य, गुरुवार, 26 सितंबर को ब्रम्हा उत्पति, शुक्रवार 27 सितंबर को जड भरत व नृसिंह अवतार, शनिवार, 28 सितंबर को कृष्ण जन्मोत्सव व वामन अवतार, रविवार, 29 सितंबर को कृष्ण बाललीला व गोवर्धन पूजन (छप्पनभोग), सोमवार, 30 सितंबर को कृष्ण रुख्मिणी विवाह, मंगलवार, 1 अक्टूबर को सुदामा चरित्र प्रस्तुत होगा. इसके अलावा सोमवार 30 सितंबर की रात 9 बजे से सतीधाम मंदिर में हवन प्रारंभ होगा. मंगलवार, 1 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे पूर्णाहूति के साथ हवन की विधिविधान से समाप्ति होगी. इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान नारायणी बाई बंग (मुंडवा राजस्थान) है. साथ ही प्रमुख अतिथि के रूप में समाजसेवी लप्पीसेठ उर्फ चंद्रकुमार जाजोदिया, प्रमुख उपस्थिति में माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री व समस्त कार्यकारिणी, माहेश्वरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी व कार्यकारिणी की उपस्थिति रहेंगी.
* ज्ञानयज्ञ सप्ताह में दैनिक यजमान
श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के दैनिक यजमानों में चंदा साबू, संगीता टवाणी, वैशाली टवाणी, उषा भट्टड, उषा करवा, आशा गग्गड, उमा जाजू रहेंगे. इनके हाथों आरती तथा प्रसादी रेखा हेडा, खा मुधदर रेखा भूडा, प्रती ताहाटी, सराला मुंडा, चंचल तापडिया, जमुना चांडक, किरण राठी, सुनीता मंगलम वस्त्रालय व गुरुकृपा सारंग समिति के हाथों प्रसादी वितरण को जाएगी.
* विविध समितियों का गठन
इस कार्यक्रम के लिए सतीधाम मंदिर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है. साथही संयोजक के रुप में सरिता सोनी, सहसंयोजक के रुप में शशि मूंधडा, रेनू केला, वनिता डागा, किरण मूंधडा, उषा मंत्री, माधुरी सोनी का विशेष सहयोग मिल रहा है. साथही इस कार्यक्रम को सफल बनाने विविध समितियों का गठन किया है.
* सहभागी होने का आह्वान
शोभायात्रा के साथ 25 सितंबर से प्रारंभ होने वाले श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागी होने का आह्वान
माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष संगीता टवाणी, सचिव निशा जाजू, कोषाध्यक्ष सरोज चांडक, संयोजक सरिता सोनी ने किया है. पत्र-परिषद में कविता राठी, चंद साबू, शोभा बजाज, किरण मूंधडा, शोभा राठी, उषा मंत्री, कांता राठी, मालती सिकची, उर्मिला कलंत्री, लता मंत्री, रेनू केला, सोनाली राठी, वनिता डागा, माधुरी करवा, सरोज टवाणी, नटवर झंवर, ठाकुरदास राठी, राजकुमार टवाणी, कैलाशचंद्र साहू, सुनीता मालानी, संजय शाह, वैशाली टवाणी, श्रीनिवास टवाणी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button