अमरावती

फ्रेजरपुरा में श्रीमद् भागवत कथा

30 जुलाई से 5 अगस्त तक भव्य आयोजन

अमरावती/दि.27 – स्थानीय फ्रेजरपुरा के सभी निवासी महिला मंडल की ओर से आगामी 30 जुलाई से 5 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन फ्रेजरपुरा स्थित बडा हनुमान मंदिर में किया गया है.
भागवत कथा प्रवक्ता बालव्यास रामानुज वैष्णवाचार्य अच्युतानंदजी महाराज (श्री धाम वृंदावन) यह अपनी मधुर वाणी से प्रस्तुत करेंगे. कथा का समय शाम 5 से 10 रहेगा. 30 जुलाई को सुबह कलश शोभा यात्रा निकलकर कथा स्थल पहुंचेगी. इसी दिन शाम 5 से 10 इस कालावधी में कथा रहेगी.श्रीमद् भागवत कथा व संत्संग का लाभ शहरवासियों से लेने का आवाहन महिला मंडल द्वारा किया गया है.

Back to top button