अमरावतीमहाराष्ट्र

महेश भवन में श्रीमद् भागवत कथा

शानदार नंदोत्सव, गोवर्धन पूजा की बताई महत्ता

* वरंगल से पधारे श्री मालोदिया कर रहे विवेचन
* सोनी परिवार के आयोजन में सुंदर झांकियां
अमरावती/दि. 30– शहर के प्रतिष्ठित सतीश कुमार किसनलाल चेतनकुमार प्रकाशचंद, पवन, आकाश सोनी परिवार व्दारा बडनेरा रोड के श्री महेश भवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में शुक्रवार को सुंददर नंदोत्सव मनाया गया. सुंदर सजीव झांकियों ने मनमोहा. उसी प्रकार वरंगल तेलंगाना से पधारे भागवताचार्य पवनकुमार जी मालोदिया ने सुमधुर भजनों संग कथा का मर्म प्रस्तुत कर उपस्थितों को मुग्ध किया. उनकी खनकदार आवाज ने पहले ही दिन श्रोताओं पर प्रभाव जमाया.

* बतलाया प्रकृति की रक्षा का महत्व
नंदोत्सव में लोग जमकर थिरके. उपरांत इंद्र के ब्रज पर क्रोधित होने की कथा को बताया गया. बाल कृष्ण ने गोवर्धन उठाकर ब्रज की इंद्र के कोप से रक्षा की. पूज्य कथा प्रवक्ता ने बताया कि भगवान ने गोवर्धन पर्वत के माध्यम से प्रकृति की रक्षा का दायित्व सभी का होने का संदेश दिया है.

* केसरीनंदन का विमोचन
श्री रामचरित मानस परिषद की केसरीनंदन सुंदरकांड का प्रकाशन किया गया है. उसका विमोचन भागवताचार्य मालोदिया के हस्ते करतल ध्वनी के बीच किया गया. इस समय परिषद के नवलकिशोर चांडक, विजय चांडक, रमेश उर्फ पप्पूभाउ छांगानी, मुरली डोबा, अनंत कुचे, रितेश पांडे, विशाल चांडक, अनिल चांडक, मुकेश छांगानी, गिरीश बजाज, दर्शन पनिया, घनश्याम वर्मा, प्रवीण ओझा, शंकर व्यास, अमित मेहरा, अनुराग छांगानी, अक्षय डोबा, हर्षित ओझा, नीरज सेवक, निकुंज वर्मा, दीपक मोटवानी, आकाश भटेला, चेतन बजाज, प्रफुल साउरकर, राहुल व्यास आदि उपस्थित थे. उसी प्रकार सोनी परिवार के अतिथि एवं सर्वश्री शैलेंद्र मिश्रा, सचिन मरोडकर, ओमप्रकाश परतानी, अशोक सोनी, रामेश्वर गग्गड, अजय मंत्री, किशोर लाहोटी, कमल बूब, कमल चांडक, उर्मिला कलंत्री, ममता सोनी, गिरीश धर्माले, दीपा सोनी, ललिता सोनी, अनूप बूब, विभूति बूब, शंकर भूतडा, किशोर मोहता, राजूभाई पारेख, चांडक, मूंधडा, गोपाल सोनी, चंदन बेले और अन्य अनेक गणमान्य उत्साह से सहभागी हुए.

Related Articles

Back to top button