अन्य शहरअमरावती

देवी चित्रलेखा की अमृत वाणी में श्रीमद् भागवत कथा

8 से 14 अगस्त तक परतवाडा में आयोजन

परतवाडा/दि.5-स्व.गोवर्धनदास अग्रवाल की पुण्यस्मृति पर 8 से 14 अगस्त दौरान अंजनगांव मार्ग स्थित जी.एम.रिसोर्ट अ‍ॅन्ड लॉन्स में देवी चित्रलेखा की अमृत वाणी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. रोजाना दोपहर 3 से शाम 6.30 बजे तक कथा का आयोजन किया है. श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के तहत 8 अगस्त को सुबह 9 बजे कलशयात्रा व भागवत कथा का महात्म्य, 9 को प्रथम स्कंध, 24 अवतार की व व्यास नारद का संवाद, 10 को शुकदेव का आगमन, धु्रव चरित्र अजामील व प्रल्हाद कथा, 11 अगस्त को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, राम जन्म व नंदोत्सव, 12 अगस्त को श्रीकृष्ण बाल लीला व गोवर्धन लीला, 13 को महारास मथुरागमन, रुख्मिनी विवाह, 14 अगस्त को श्री सुदामा चरित्र व भागवत सार का आयोजन किया है. भागवत कथा निरूपण करने वाली देवी चित्रलेखाजी विगत कई वर्षों से भागवत व संकिर्तन से देश-विदेश में धर्म का प्रचार कर रही है. इसी तरह गौसेवा कर ब्रजवृंदावन गौसेवा धाम हॉस्पिटल उनके माध्यम से चलाया जा रहा है. भागवत कथा सप्ताह में श्रद्धालुओं ने उपस्थित रहने का आह्वान नरेंद्र, शैलेंद्र, राजेंद्र व जी.एम.अग्रवाल परिवार की ओर से किया गया है.

Back to top button