अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीमद भागवत कथा पारायण समारोह 13 से

20 फरवरी को भव्य पालखी महाप्रसाद व काले का कीर्तन

दर्यापुर/दि.17– दर्यापुर मूर्तिजापुर रोड पर कार्यरत श्री गजानन महाराज मंदिर संस्थान दर्यापुर में श्री गजानन महाराज प्रकट दिन समारोह निमित्य विगत 13 फरवरी से श्रीमद भागवत सप्ताह शुरू हुआ है. भागवताचार्य हभप सागर महाराज परिहार अध्यक्ष कृपासागर संत वासुदेव महाराज मानवता सेवा ट्रस्ट दर्यापुर के रोज दोपहर 1 से 5 के दौरान श्रीमद भागवत कथा ज्ञानदान कार्यक्रम का आयोजन किया है. ऐसी जानकारी संस्था के अध्यक्ष बाबाराव पाटिल ने दी. हभप सागर महाराज परिहार को उनके सहकार्य के रूप में गायनाचार्य हभप नंदकिशोर महाराज भारसाकडे हायापुर, प्रवीण महाराज चित्रे वडनेरगंगा ई, ऑर्गन वादक मुरलीधरराव ताथोड कारंजा, तबलावादक, सचिन महाराज जाधव कसबेगव्हाण परिश्रम कर रहे है. 20 फरवरी की सुबह महाआरती साडेसात बजे पालखी समारोह सुबह 8 से 11 उसके बाद काले का कीतन 11 से 1 तथा दोपहर 1 से 4 दौरान महाप्रसाद का आयोजन किया है. सभी भक्त कार्यक्रम का लाभ ले, ऐसा आव्हान संस्था के अध्यक्ष बाबाराव पाटिल बरवट, सचिव कांबे व अन्य सभी संचालक पदाधिकारी ने किया है.

 

Back to top button