अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीमद भागवत कथा सप्ताह

श्री गजानन महाराज प्रगट दिन महोत्सव पर संगीतमय

* गजानन महाराज मंदिर सेवा ट्रस्ट छाया कॉलोनी का आयोजन
अमरावती/ दि. 15-स्थानीय छाया कॉलोनी स्थित श्री संत गजानन महाराज मंदिर सेवा ट्रस्ट द्बारा श्री गजानन महाराज प्रगट दिन के अवसर पर 13 से 20 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है. श्रीमद भागवत कथा का श्रवण वाणी भूषण भागवताचार्य बालयोगी स्वामी सारंग चैतन्य श्रीजी महाराज भाविकों को रोजाना दोपहर 1 से 5 बजे तक करवा रहे हैं. श्री गजानन महाराज प्रगट दिन के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. जिसमें 13 फरवरी को हभप मुकुंद महाराज देशमुख अमरावती, 14 फरवरी को हभप रवीन्द्र महाराज कालमेघ जलका शहापुर, 15 फरवरी को हभप अशोक महाराज क्षीरसागर शिरजगांव का कीर्तन हुआ. रविवार 16 फरवरी को हभप ज्ञानेश्वर महाराज भालतिलक हिवरखेड और 17 फरवरी को हभप ज्ञानेश्वर उर्फ गोलू महाराज कालबांडे अमरावती, 18 फरवरी को रामदास महाराज अवताले, वाशिम का प्रवचन होगा.
20 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक काले का कीर्तन बालयोगी स्वामी चैतन्य महाराज करेंगे. प्रगट दिन महोत्सव के दौरान दैनिक कार्यक्रमों में सुबह 6 से 7 बजे काकडा आरती, श्री की महापुजा, सुबह 10 से 12 बजे तक महिलाओं के भजन, दोपहर 1 से 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा, शाम 5 से 6 बजे तक मान्यवरों की भेंट व सत्कार समारोह सुबह 6 से 7 हरिपाठ और रात 8 से 10 बजे तक कीर्तन व भारूड का आयोजन किया गया है. शुक्रवार 19 फरवरी को दोपहर 12 से 4 बजे तक महाप्रसाद और 4 बजे से 8 बजे तक श्री गजानन महाराज की पालकी शोभायात्रा निकाली जायेगी.

Back to top button