श्रीमद् भागवत महापुराण व ज्ञानयज्ञ हरिनाम सप्ताह
संत सद्गुरु धुनीवाले महाराज पुण्यतिथि महोत्सव
दर्यापुर/दि.27– तहसील के श्री संत गजानन महाराज संस्थान मेहर नगर की ओर से 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस सप्ताह का शुभारंभ 25 दिसंबर को सुबह किया गया. भागवत कथा वाचक गुरुवर्य श्रीहरी महाराज गावंडे की अमृतवाणी में इस सप्ताह के ज्ञानदान का आयोजन किया है. दोपहर 1 से 5 बजे तक भागवत कथा होगी. दैनंदिन कार्यक्रम में सुबह 5 से 6 काकडा आरती, 10 बजे श्री संत गजानन महाराज जीवन चरित्र व प्रवचन हभप मथुराताई सोलंके व श्री संत गजानन महाराज महिला भजन मंडल द्वारा किया जाएगा. तथा दोपह 1 से 5 बजे तक हभप शिव हरि महाराज गांवडे की वाणी में भागवत कथा, शाम 6 बजे हरिपाठ व रात 9 बजे भजन-कीर्तन कार्यक्रम होगा, यह जानकारी आयोजक श्री संत गजानन महाराज संस्थान ने दी. सप्ताह का समापन 1 जनवरी को होगा. इस निमित्त सुबह नववर्ष शुभारंभ अवसर पर सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में विविध गांव के भजनी मंडल अपनी दिंडी के साथ सहभागी होंगे. इसके बाद गुरुवर्य शिवारी महाराज गावंडे द्वारा गोपाल काला कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा. तथा दोपहर 2 बजे महाप्रसाद आयोजित किया है.
इस कार्यक्रम में अजिंक्य महाराज महल्ले, अक्षय महाराज सुलताने, गायक पराग महाराज, सहित तबलावादक रवि महाराज कुलकर्णी, मृदंगाचार्य प्रवीण महाराज, विठू महाराज गावंडे आदि कलाकारों का सहयोग मिलेगा. सप्ताह दौरान आयोजित सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान संस्थान के अध्यक्ष चित्तरंजन सांगोले, सचिव अमित दादा सोलंके, उपाध्यक्ष शरद पाटील ठाकरे व समस्त गजानन महाराज संस्थान पदाधिकारियों ने किया है.