सिद्धी विनायक गणपति मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा
श्री गणेश जयंती उत्सव 2025
* 25 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजन
* मुरलीधर महाराज की अमृत वाणी में कथा वाचन
अमरावती/दि.11-श्री सिद्धी विनायक गणपति मंदिर संस्थान, मालु नगर, विजय नगर व गोपाल नगर परिसर में श्री गणेश जयंती उत्सव 2025 का आयोजन किया है. जयंती उत्सव उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन 25 जनवरी से 1 फरवरी तक किया है. वाशिम जिले के पिंपला के प्रवक्ता हभप मुरलीधर महाराज की मधुर वाणी में कथा श्रवण का लाभ भक्तों को होगा.
दैनंदिन कार्यक्रम में रोजाना सुबह 5 बजे काकडा आरती, 9 बजे श्रीं का अभिषेक, महाआरती, महिला भजन, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन, शाम 6 बजे हरिपाठ, रात 8 बजे हरिकीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. 31 जनवरी को दोपहर 4 बजे ग्रंथ, दिंडी, शोभायात्रा निकाली जाएगी. तथा शनिवार 1 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गोपाल काला कीर्तन भागवताचार्य मुरलीधर महाराज प्रस्तुत करेंगे. इसके पश्चात दोपहर 1 से 4 बजे महाप्रसाद और रात 7 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. उक्त सभी धार्मिक कार्यक्रमों का भक्तों ने लाभ लेने का आह्वान संस्थान के अध्यक्ष नितिन वासनकर, सचिव ज्ञानेश्वरराव पातुर्डे, कोषाध्यक्ष अनिलराव निर्मल, उपाध्यक्ष पवन कोठडी, विजयराव चव्हाण, राहुल इंगले, संगठक धनराज ठाकरे सहित संस्थान के सदस्यों ने किया है.