इतवारा बाजार के बालाजी मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह 24 से
कल निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-9-copy-54.jpg?x10455)
* तैयारियां जोरो पर
अमरावती/दि. 22– श्री बाथ्री तेली साहू समाज समिति द्वारा संचालित तथा पूरी तरह से नवनिर्मित श्री बालाजी मंदिर इतवारा बाजार में 24 से 30 जनवरी तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कडी में बुधवार 22 जनवरी को मूर्तियों का अभिषेक शाम में गोधूली बेला में किया जाएगा.
गुरुवार 23 जनवरी को बजरंग टेकडी से सुबह 10 बजे कलशयात्रा एवं मंडप प्रवेश कार्यक्रम होगा. इसका भक्तों से लाभ लेने का आग्रह आयोजन समिति द्वारा किया गया है. इतवारा बाजार में नवनिर्मित श्री बालाजी मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह में मथुरा निवासी अनिल शास्त्री भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे. श्री बालाजी मंदिर संस्थान पदाधिकारियों के मुताबिक मंदिर जीर्णोद्धार के प्रथम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारियां संस्थान के पदाधिकारियों के साथ ही समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है. कार्यक्रम की कडी में 23 को बजरंग टेकडी से बालाजी मंदिर सुबह 10 बजे से मंगल तक कलशयात्रा का आयोजन किया गया है. इसमें क्षेत्र की महिलाओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने और लाभ लेने का आग्रह किया गया है. कार्यक्रम में 24 जनवरी को श्रीमद् भागवत कथा शुरु होगी. कथा प्रवक्ता अनिल शास्त्री पहले दिन श्रीमद् भागवत कथा महिमा और श्री शुकदेवजी का आगमन, 25 को श्री विदुर-उद्धव संवाद, कपिल अवतार, शिव विवाह, 26 को श्री ध्रुव चरित्र, भरत उपाख्या व नृसिंह अवतार, 27 को श्री वामन चरित्र, श्री सूर्यवंशीय चरित्र, कृष्ण प्रकटोत्सव, 28 को श्री बालकृष्णजी की बाल लीला, गोवर्धन पूजा तथा छप्पन भोग, 29 को श्री वृंदावन की लीलाएं, रुक्मिणी विवाह तथा 30 जनवरी को श्री सुदामा चरित्र व योगेश्वर संवाद, श्री व्यास पूजन, श्री शुकदेव विदाई तथा श्रीमद् भागवत पूजन कार्यक्रम होगा. कथा के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. इसमें सप्ताह समिति में राजेश साहू, संतोष साहू, सोनल गुप्ता, सहसचिव पंकज गुप्ता, मनीष गुप्ता, पंकज साहू, अमित साहू, सुरेश गुप्ता, प्रचार समिति में भागीरथ अहरवार, अतुल पटेरिया, प्रवीण गुप्ता, सुनील साहू, मोहन विश्वकर्मा, सफाई व्यवस्था प्रतीक जोशी, संदीप गुप्ता सहित अन्य समितियों के पदाधिकारी प्रयासरत है. कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह संस्थान के अध्यक्ष महेश साहू कुंडिलावाले तथा सभी ट्रस्टियों ने किया है.