अमरावती

प्रसाद कॉलनी में श्रीमद् भागवत सप्ताह कल से

१७ अप्रैल को बटेगा प्रसाद

अमरावती/दि. ८– स्थानीय मोतीनगर के समीप प्रसाद कॉलोनी के श्री साई मंदिर में कथास्थल श्री कृष्णसाई धाम में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह शनिवार, ९ अप्रैल से १५ अप्रैल के दौरान आयोजित किया गया है. दोपहर ३ से ७ बजे तक भागवत कथा का समय रखा गया है. कार्यक्रम के दौरान रविवार, १० अप्रैल को श्री रामनवमी के दिन सुबह १० से १२ बजे तक श्री राम जन्मकथा व श्रीराम जन्म कार्यक्रम होगा.शनिवार, १६ अप्रैल की दोपहर ४ से ६ बजे तक काले का कीर्तन, रात ८ से १० बजे तक होमहवन पूजा, रविवार, १७ अप्रैल की सुबह ११ से २ बजे तक महाप्रसाद बटेगा. मनोहरधाम, दत्तपुर वर्धा निवासी कथा प्रवक्ता आचार्या श्री साध्वी आचार्या, श्री साध्वी आचार्या देवीजी की वाणी में दैनिक कथा कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार, ९ अप्रैल को भागवत महात्म्य, शुक जन्म कथा, गोकर्णोपाख्यान, रविवार, १० अप्रैल को परीक्षित के जन्म की कथा और श्राप, वराह अवतार, कपिल अवतार कथा, कपिल गीता, जडभरत कथा, सोमवार, ११ अप्रैल को श्रीकृष्ण ध्रुव चरित्र, भक्त प्रल्हाद चरित्र, वामन अवतार , १२ अप्रैल को प्रभु श्रीराम प्राकट्य, १३ अप्रैल को श्रीकृष्ण लीला पूजन , पुतना उध्दार, गोवर्धन लीला, रासलीला, १४ अप्रैल को कंस वध, श्रीकृष्ण व उध्दव संवाद, रूक्मिणी विवाह होगा. १५ अप्रैल को श्रीकृष्ण सुदामा मिलन , यदु वंश को नष्ट होने का श्राफ, यदुकुल संहार, श्रीकृष्ण निजधाम गमन और भागवत पूजन होगा.

Related Articles

Back to top button