अमरावती

मां कनकेश्वरी देवी के मुखारविंद से श्रीमद् देवी भागवत कथा 18 जनवरी से

कथा हेतु गठित मां अंबा सत्संग समिति में अध्यक्ष बनी कांता शर्मा, सचिव पद पर आशीष शर्मा

अमरावती/दि.30 – मानस मर्मज्ञा मां कनकेश्वरी देवी के मुखारविंद से आगामी 18 जनवरी से 25 जनवरी तक श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन किया गया है. देवी भागवत कथा साईनगर परिक्षेत्र में अकोली रोड पर मयूरेश भवन में दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी. कथा का सीधा प्रसारण संत वाणी चैनल पर होगा.
इस कार्यक्रम हेतु रविवार को पूजा कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित विचार-विमर्श सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रुप में कांता शर्मा, कार्याध्यक्ष के लिए सुदर्शन गांग, स्वागताध्यक्ष के रुप में मनोहर देशपांडे व मुख्य संरक्षक के लिए प्रदीप जैन का चयन किया गया है. मुख्य सचिव की जिम्मेदारी आशिष शर्मा ने स्वीकारी है. ब्रह्मलीन संत श्री रामराव महाराज टापरे को श्रद्धांजलि देने के उपरांत प्रा. बाबा राऊत ने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी विशद की और कहा कि आयोजन के लिए सभी का सहयोग व मार्गदर्शन मिल रहा है. कोरोना की स्तिति को ध्यान में रखते हुए आयोजन को सफल बनाने का उन्होंने आवाहन किया है.
पूजा कॉलोनी के पी.वी. ठाकरे की अध्यक्षता में आयोजित सभा में दादाराव अढाऊ, सत्यप्रकाश गुप्ता, नरेन्द्र निंभोरकर, जितेन्द्र साहू, संतोष साहू, मोहनसिंह राठोड, मुन्ना गुप्ता, पं. अशोक जोशी, रवि कोडपकर, ज्ञानेश्वर गुहे, जवाहर गांग, मुकुंद सारडा, किशोर साहू, बबन चव्हाण, मंगेश वाटाणे, हरिनारायण गायकी, अनिरुद्ध तिवारी, गौरव कावरे, गणेश कुशवाह, दिलीप सिंह रघुवंशी, सतीश ढेपे, एम.एस.गुल्हाने,सुमन गुहे, सरोज शर्मा, निशा जाजू, बबिता अढाऊ, शीला साहू, रीमा साहू, गीता साहू, ललिता भारतीय, लता मोर, रजनी अग्रवाल, शीतल कदम व रुपाली खेडकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button