अमरावती

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में श्रीमद देवी भागवत सप्ताह व किर्तन

तेलाई माता चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन

अमरावती/ दि.4 -स्थानीय शेगांव से राहटगांव मार्ग पर स्थित तेलाई माता मंदिर में तेलाई माता ट्रस्ट की ओर से श्रीमद भागवत गीता व किर्तन का आयोजन किया गया है. जिसमें 2 अप्रैल शनिवार को 11.30 बजे तेलाई माता चैरिटेबल ट्रस्ट के विश्वस्त यजमान दिलीप लोखंडे के हस्ते घटस्थापना की गई तथा दोपहर 1 बजे श्रीमद देवी भागवत कलश की स्थापना रमेश गावंडे के हाथों की गई व संगीतम श्रीमद देवी भागवत कथा का वाचन ह.भ.प. कैलाश महाराज चांदूरकर (रामा) व उनके सहयोगियों व्दारा किया गया.
रोजाना सुबह 5 से 7 बजे तक काकड आरती, उसके पश्चात 5.30 बजे अभिषेक व पूजा, रोज सुबह 9 व शाम 7.30 आरती, 11 से 11.30 बजे तक महिला भजनों की प्रस्तुती तथा दोपहर 2 से शाम 6 बजे श्रीमद देवी भागवत का वाचन व शाम 6 से 7 बजे हरीपाठ व रोजाना 8 से 10 बजे तक हरीकिर्तन का आयोजन किया जा रहा है. 9 अप्रैल को सुबह 9 से 11 बजे तक होम हवन तथा 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रामनवमी उत्सव व 11 अप्रैल को सुबह 9 से 12 बजे गोपालकाला व किर्तन तथा दहीहांडी ह.भ.प. कैलाश महाराज चांदूरकर के हस्ते होगा. 11 अप्रैल को दोपहर 1 से 4 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. जिसका लाभ उठाने का अनुरोध तेलाई माता चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा भाविकों से किया गया है.

Related Articles

Back to top button