अमरावती

श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री राजेश्वर माऊली सरकार जन्मोत्सव एवं श्री रुक्मिणी महोत्सव 5 से 12 दिसंबर तक

अमरावती/दि. 4– श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राजेश्वर माऊली सरकार जन्मोत्सव एवं श्री रुक्मिणी महोत्सव 5 से 12 दिसंबर को मनाया जाएगा. 12 दिसंबर मंगलवार को जगद्गुरु राजेश्वरमाऊली सरकार जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 12 बजे से शुरू होगा. इस आठ दिवसीय कार्यक्रम की नियोजन बैठक 1 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे श्री रुक्मिणी पीठ, श्री क्षेत्र अंबिकापुर-कौंडण्यपुर में संपन्न हुई. इस बैठक में भारी मात्रा में विश्वस्त, पदाधिकारी और भक्तों ने उपस्थिति दर्शायी.
5 से 11 दिसंबर श्री शतचन्डी महायज्ञ, 11 दिसंबर दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक केसरी धर्मसभा बौद्धिक वर्ग सत्र, 2 बजे से 5 बजे तक विद्यारंभ संस्कार, 6.30 बजे से 7.30 बजे तक श्री गंगा वैशिष्टा महाआरती, 7.30 बजे से 9.30 बजे तक श्री रुक्मिणी नामसंकीर्तन भजन, 9.30 बजे से 11.30 बजे तक श्री माऊली जगराता मंडल, यवतमाल गायक जितेंद्र पाखरे भजन कार्यक्रम और 11.30 बजे से 12 बजे तक श्रीमद् जगद्गुरु राजेश्वरमाऊली जन्मोत्सव आनंदोत्सव समारोह. 12 दिसंबर मंगलवार को श्री रुक्मिणी महोत्सव की शुरुआत सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक श्री रुक्मिणी माता पूजन, 8 बजे से 10 बजे तक श्री रुक्मिणी रथयात्रा, 10 बजे से 12 बजे तक भक्तिमय रसरंग कार्यक्रम गायक कृष्णा चक्रवर्ती और श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राजेश्वर माऊली सरकार पाद्यपूजन एवं उनके अमृतवाणी से उद्बोधन 12 बजे से 1 बजे तक है. 2 बजे तक कीर्तन व गोपालकाला रहेगा और 2 बजे से भक्त आगमन तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.

* स्वामी श्री राजेश्वर माऊली सरकार रुक्मिणीपीठ में उपस्थित रहेंगे
नित्य जगद्गुरु राजेश्वरमाऊली सरकार के कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण उनके दर्शन लाभ पाने के इच्छुक तथा अपनी पारिवारीक तथा व्यक्तिगत समस्याओं पर मार्गदर्शन पाने हेतु इच्छुक सज्जन भाविक उनसे मिलना चाहते हैं. 5 दिसंबर मंगलवार से 12 दिसंबर मंगलवार तक श्री गुरु माऊली का श्री रुक्मिणी पीठ में निवास रहेगा. इस अवधि में जगद्गुरु स्वामी राजेश्वर माऊली सरकार से मिलना सुविधाजनक रहेगा. इसकी जानकारी श्री रुक्मिणीपीठ आयोजन समिति ने साझा की है. अधिक जानकारी के लिए 9673899777, 9404994777, 9423648599, 9822202987, 9822223649 पर संपर्क करने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button