अमरावती

कल से श्रीमद् संगीत भागवत ज्ञानयज्ञ अखंड हरिनाम सप्ताह

श्री चंद्रभागेश्वर महादेव देवस्थान का आयोजन

चांदुर रेल्वे / दि. ११- करीब ४०० वर्षों की परंपरा रहने वाले प्राचीन चंद्रभागेश्वर महादेव देवस्थान में महाशिवरात्रि के शुभपर्व पर १२ से १९ फरवरी तक श्रीमद् संगीत भागवत ज्ञानयज्ञ अखंड हरिनाम सप्ताह, कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया है. भागवत सप्ताह में नर्मदेश्वर आश्रम गोदापूर खामगांव के धनेश्वर महाराज ढोरे की अमृत वाणी में कथा प्रवचन होगा, यह जानकारी पत्रपरिषद में संस्थान के ट्रस्टी कैलास गिरोलकर व पूर्व नगरसेवक बच्चू वानरे ने दी. १२ फरवरी को शिव पूजन व अभिषेक सुबह ६ से ७ बजे तक, काकडा आरती व विठोबा महाराज काले, व भजन मंडली की उपस्थिति में हरिपाठ होगा.चंद्रभागेश्वर महादेव देवस्थान की ओर से सामाजिक उपक्रम के तहत १५ को सुबह ९ बजे भव्य नेत्रजांच शिविर आयोजित किया है. संस्थान के अध्यक्ष कैलास गिरडकर द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में पूर्व विधायक अरूण अडसड, विधायक प्रताप अडसड, विधायक प्रवीण पोटे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप उपस्थित रहेंगे. १८ फरवरी को सुबह ९ बजे भव्य शोभायात्रा, दिंडी व पालकी निकाली जाएगाी. पालकी शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बेंडोजी बाबा महाराज संस्थान घुइखेड रथ रहेगा. १९ को गोपाल काला कीर्तन व महाप्रसाद का आयोजन किया है. उक्त सभी कार्यक्रमों का श्रद्धालुओं ने लाभ लेने का आह्वान संस्थान के अध्यक्ष कैलास गिरोलकर, कार्याध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक बच्चू वानरे, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव डॉ. प्रशांत कोठेकर, सहसचिव निलेश गुल्हाने ने किया है.

Related Articles

Back to top button