अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री देवनाथ मठ की श्रीनाथ महाभिक्षा फेरी आरंभ

प. पू. जितेंद्रनाथ महाराज के सानिध्य में

* 600 वर्षों की प्राचीन परंपरा कायम
* संत गजानन महाराज व साई बाबा ने भी यहां किये थे दर्शन
अंजनगांव सुर्जी/दि.25 – स्थानीय देवनाथ मठ की श्रीनाथ महाभिक्षा फेरी की शुुरुआत हो चुकी है. श्रीनाथ पीठाधीश्वर आचार्य परमपूज्य जितेंद्रनाथ महाराज के सानिध्य में यह समारोह सुर्जी क्षेत्र में 8 दिनों तक चलेगा. श्रीनाथ मठ की श्रीनाथ महाभिक्षा फेरी यानि सुर्जीवासियों के लिए बहुत बडा आध्यात्मिक उपलब्धि का उत्सव होता है. भारत की प्रख्यात तथा विदर्भ की प्राचीन व महान परंपरा के तौर पर श्रीनाथ पीठ श्रीदेवनाथ मठ की इस परंपरा को देखा जाता है.
भारत की प्रख्यात तथा विदर्भ की श्रीनाथ पीठ, श्रीनाथ देवनाथ मठ की यह परंपरा करीबन 600 वर्ष प्राचीन है. इस महान परंपरा का निर्वाह भिक्षा प्रपंच पर चलता है. यहां के पीठाधीश साल में एक बार भिक्षा पर्व पर भिक्षा के लिए सुर्जी में निकलते है. भगवान दत्तात्रय ने परंपरा के आध्य पीठाधीश जनार्दन स्वामी महाराज को अपनी प्रासादिक झोली प्रदान की थी. तब से अविरत जारी इस महाभिक्षा फेरी में इस वर्ष 21 फरवरी को भिक्षा झोली लेकर परंपरा के वर्तमान पीठाधीश पं. पू. आचार्य स्वामी जीतेंद्र महाराज ने भिक्षा का प्रारंभ किया. यह भिक्षा समारोह 1 मार्च तक शुरु रहेगा.
बता दें कि, हमारे प्राचीन भारत देश में महाकुंभ पर्व शुरु रहते समय अंजनगांव सुर्जी में श्रीेदेवनाथ मठ की श्रीनाथ महाभिक्षा फेरी से सर्वत्र आनंदमय तथा उत्साहमय माहौल निर्माण हुआ है. करीबन 7 दिनों का यह भिक्षा फेरी समारोह सुर्जीे में मनाया जाता है. इस समय के दौरान समस्त ग्रामवासी साथ ही बाहर के भाविकों की भी भिक्षा देने के लिए भीड उमडती है. इस भिक्षा झोली का दर्शन करने के लिए करीबन 100 से 120 वर्षों पहले शेगांव के संत गजानन महाराज, शिर्डी के साई बाबा, स्वामी समर्थ के साथ अनेक महान संत यहां पहुंच चुके है. ऐसा यहा का विशेष आध्यात्मिक भक्ति भाव है.

Back to top button