अमरावतीमहाराष्ट्र

तीर्थस्थल रिद्धपुर विकास प्रारूप को शिखर समिति की मंजूरी

विधायक भुयार ने राज्य सरकार का माना आभार

मोर्शी/दि.23-महानुभावपंथीयाेंं की काशी, गोविंदप्रभू का देवस्थान व मराठी भाषा का जन्मस्थल रहने वाले श्रीक्षेत्र रिद्धपुर के विकास के लिए स्वतंत्र विकास प्रारूप तैयार करने के लिए विधायक देवेंद्र भुयार ने विगत चार साल से लगातार प्रयास किए. प्रशासन की विविध बैठकों का आयोजन कर सरकार से तीर्थस्थल विकास प्रारूप पेश करने से उनके इस मांग पर ध्यान केंद्रीत कर राज्य सरकार ने तीर्थस्थल रिद्धपुर विकास प्रारूप को शिखर समिति की मंजूरी प्रदान कर 25 करोड रुपए की निधि मंजूर की है, यह जानकारी विधायक देवेंद्र भुयार ने दी.
तीर्थक्षेत्र रिद्धपूर विकास प्रारूप को शिखर समिति की मंजूरी 25 करोड रुपए की वित्तिय मान्यता प्राप्त की गई है. इसमें रिद्धपुर तीर्थस्थल के ग्राउंड फ्लोअर का निर्माण कार्य करना, पहली मंजिल का निर्माणकार्य, बसस्थानक व सभागृह, वाचनालय और अभ्यासिका निर्माणकार्य करना, आदि सहित अन्य कार्यों का समावेश है. विविध विकास कार्यों को राज्य सरकार ने 25 करोड रुपए की निधि मंजूर करवाने पर विधायक देवेंद्र भुयार ने राज्य सरकार का आभार माना है. विधायक भुयार के प्रयासों से रिद्धपुर तीर्थस्थल विकास प्रारूप को मंजूरी मिलने से वाईंदेशकर बाबा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष दत्ता ढोमने, गोपाल जामठे, रिद्धपुर के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, तात्यासाहेब मेश्राम, पंकज हरणे, आदि ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक देवेंद्र भुयार का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button