अमरावती

श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

दशहरा मैदान स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान

अमरावती/ दि.7– स्थानीय बडनेरा रोड स्थित दशहरा मैदान के समीप श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में आज से 12 फरवरी तक श्रीराम जानकी जन्म की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ आज सुबह 9 बजे से स्नान, मंडप पूजन, अग्नि स्थापना, गुुरु पूजन, ब्राह्मण पूजन जैसी 10 विधि से किया गया.
आज दोपहर 4 बजे श्रीराम जानकी की मूर्ति की शोभायात्रा अंता श्रीवास व्दारा आयोजन किया गया. महंत श्री मदनमोहन दास महात्यागी के मार्गदर्शन में संपूर्ण पूजा विधि आचार्य पंडित जगदीशजी पांडे व ब्राह्मणों व्दारा की जा रही है. इस श्रीराम जानकी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य यजमान इंद्रपाल पंडितराव चौधरी व चौधरी परिवार के हस्ते सभी विधिवत पूजन किये गए. कार्यक्रम में गुनु नवाथे, पूर्व महापौर विलासराव इंगोले, दिलीप पैठनकर, सितारामजी, अंकुश उमाले, पराग गनथडे, पवन धाने, वैभव बिजवे, अभिराज येवतीकर, गोलू पाटील, तुषार गावंडे, सागर फुके, रामभाऊ काजे, वैभव राठोड, डॉ.योगेश गुल्हाने, प्रा.उमेश पुसदकर, सचिन बारड, विवेक भोंदू, सर्जेराव पाटील, कौस्तुभ सावदेकर, प्रवीण देशमुख, एड.आनंद विचोरे, जयंत जोशी, महेश देवले, रविंद्र भुयार, प्रभाकरराव थेटे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button