श्री नृसिंह धाम आश्रम में हुआ श्रीराम-जानकी प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव
राजेश्वर माउली सरकार के सान्निध्य में संपन्न हुआ धार्मिक अनुष्ठान
अमरावती/दि.14– स्थानीय बडनेरा रोड पर दशहरा मैदान स्थित संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर के श्री नृसिंह धाम आश्रम में गत रोज 13 फरवरी को पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ श्रीराम-जानकी प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें अनंत श्री विभूषित जगतगुरू श्रीरामानंदाचार्य श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्य महाराज (माउली सरकार) के हाथों श्रीराम दरबार के साथ ही संत शिरोमणी परम तपस्वी श्री श्री 1008 संत सितारामदास महाराज की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की गई.
बता दें कि, अंबा नगरी के इस प्राचीन मंदिर में विगत 38 वर्षों से लगातार श्री रामायण का अखंड पाठ चल रहा है और यहां पर पूरे सालभर के दौरान बडे नित्य नियम से अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है. इसी श्रृंखला के तहत गत रोज संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर में ऐतिहासिक व पावन धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिसमें अयोध्या धाम, चित्रकुटधाम, काशी, प्रयागराज, हरिद्वार, अमरकंटक व दिल्ली सहित हिमालय क्षेत्र से कई महान तपस्वी संत-महंत, साधु, त्यागी, महात्यागी व महामंडलेश्वर प्रमुख रूप से उपस्थित थे. श्री संकटमोचन हनुमान विजय मंदिर के महामंडलेश्वर श्री महंत मदनमोहनदास महात्यागी की अगुआई में आयोजीत इस प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य यजमान इंद्रपाल पंडितराव चौधरी व चौधरी परिवार रहे. जिनके द्वारा तमाम धार्मिक विधियों को पूर्ण करते हुए इस अनुष्ठान को संपन्न कराया गया. इस अवसर पर शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक व श्रध्दालुजन बडी संख्या में उपस्थित थे. जिन्होंने इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ लिया.