अमरावती

श्रीराम काबरा का निधन

चांदूर बाजार-दि.22  चांदूरबाजार तहसील की प्रसिद्ध जी आर काबरा शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्रीराम काबरा मंगलवार सुबह 7.30 बजे निधन हो गया. वह मृत्यु के समय 87 वर्ष के थे. वह पिछले काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को 5 बजे हिंदू शमशान भूमि मे किया गया. वह अपने पश्चात भरापूरा परिवार छोड गए.
बता दें कि, चांदूर बाजार तहसील में ग्रामीण इलाको में रहने वाले बच्चों को शिक्षण से वंचित ना रहना पडे इस उद्देश्य से श्रीराम काबरा के पिता गोविंदराम काबरा ने जी आर काबरा शिक्षण संस्था की बुनियाद रखी जिसका लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के हाथों हुआ था. इसी बुनियाद को श्रीराम काबरा ने अपनी सारी जिंदगी बनाए रखा जिसके बलबुते आज जी आर काबरा शिक्षण संस्था आज तहसील की प्रसिद्ध संस्थाओं में से एक है. श्रीराम काबरा के देहांत की खबर के बाद सभी धर्मों के लोगों का तांता उनके निवास स्थान पर लगने लगा, कई पूर्व विद्यार्थी और पालक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल रहे.

 

Back to top button