अमरावती/ दि. 10- विधायक रवि राणा ने शिवसेना के उध्दव गुट पर हमला करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का विरोध करने के कारण श्रीराम ने धनुष्य बाण छीन लिया. शिवसेना नाम भी फ्रीज कर दिया. यह भगवान के नाराज होने से ही हुआ है. हनुमान चालीसा का विरोध करने का फल वे भुगत रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि ठाकरे सरकार ने न केवल चालीसा पाठ का विरोध किया बल्कि उन्हें और सांसद नवनीत को पुलिस के माध्यम से जेल में डाला, राजद्रोह का अपराध दाखिल किया. 14 दिनों तक एक महिला प्रतिनिधि को जेल में डाला. इसलिए भगवान श्रीराम और हनुमान ने उध्दव ठाकरेे को श्राप देने की बात भी रवि राणा ने कही. धनुष्य बाण निशानी फ्रीज कर दी गई है. उध्दव ठाकरे के शिवसेना गुट ने अब मशाल, त्रिशूल और उगता सूरज के चिन्ह प्रस्ताव किए है. ऐसे ही शिंदे गट ने त्रिशूल, उगता सूरज और गदा निशानी में से एक चाही है. उध्दव गुट ने शिवसेना बालासाहब ठाकरे, शिवसेना प्रबोधनकार ठाकरे अथवा शिवसेना उध्दव बालासाहब ठाकरे ऐसे तीन नाम चुनाव आयोग के सामने रखे है. शिंदे गुट ने बालासाहब ठाकरे, बालासाहब की शिवसेना अथवा शिवसेना बालासाहब की ऐसे तीन नाम का प्रस्ताव अपनी पार्टी के लिए दिया है.