अमरावती

श्रीरामचरित मानस कथा सप्ताह 4 से 11 तक

श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज संजीवन समाधि समारोह निमित्त आयोजन

अमरावती / दि. 2– श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज संजीवन समाधि समारोह निमित्त श्रीरामचरित मानस रामकथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस अनुसार इस साल 4 दिसंबर को से 11 दिसंबर तक आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के कथावाचक हभप हरिओम महाराज निंभोककर की सुमधुर वाणी में सुबह 9 से 11.30 व दोपहर 3 से 5 श्रीरामकथा, सुबह 5.30 से 6.30 बजे काकडा आरती व सायंकाल 6 से 7 हरिपाठ तथा रात 8 से 10 कीर्तन आयोजित किया जायेगा.
दिनांक 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे श्रीराम कथा निरूपण समाप्ती व श्रीराम ग्रंथ का पूजन दोपहर 3 से 6 के दौरान श्रीराम कथा ग्रंथ माउली की पालखी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी.

दिनांक 11 दिसंबर की सुबह 5 से 7 श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज संजीवन समाधि समारोह निमित्त अभिषेक मंडल की कार्यकारिणी व भक्तगणों के हाथो होगा.  सुबह 10 से 12 काले का कीर्तन हभप हरिओम महाराज निंभोरकर दोपहर 1 से 4 महाप्रसाद. सायंकाल 8से 10 हभप पंकजपाल महाराज सामाजिक प्रबोधन पर कीर्तन. इन सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का आवाहन श्री महेश्वर मंडल कार्यकारिणी व संजीवनी समाधि समारोह उत्सव समिति द्बारा किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button