अमरावती

श्रीराम की भव्य-दिव्य शोभायात्रा

जयकारे के गुंज से गुजी मोर्शी नगरी

मोर्शी/ दि.12 – श्रीराम नवमी उत्सव समिति, विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल प्रखंड मोर्शी की ओर से श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर कल भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकली. भगवान श्रीराम के जयकारे से मोर्शी नगरी गुुंज उठी.
सबसे पहले वृंदावन मंगल कार्यालय में श्रीराम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष तथा युवा उद्योजक जगदीश जयस्वाल, पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे, वसुधाताई बोंडे, निधिताई पेठे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे के हस्ते भगवान श्रीराम का पुजन व दीप प्रज्वलन कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई. इस समय बडी संख्या में शहर के सभी गणमान्य शामिल हुए. यह शोभायात्रा मंगल कार्यालय से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, जयस्तंभ चौक, राममंदिर, गांधी चौक, गुजरी बाजार चौक, सूर्यादय चौक, कामगार चौक से सीधे पंजाब बाबा सभागृह में शोभायात्रा का समापन किया गया. इस समय महाप्रसाद का आयोजन किया गया था.
शोभायात्रा के दौरान शहर के मुख्य जयस्तंभ चौक व रामजीबाबा मंदिर परिसर चौक, श्रीराम की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई. इस भव्य-दिव्य शोभायात्रा में 20 ट्रैक्टर पर श्रीराम चरित्र पर आधारित विभिन्न तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. चार घोडों पर छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, झांसी की राणी में सवार होकर शोभायात्रा का आकर्षण बढाया. शोभायात्रा में वारकरी संप्रदाय की दींडी, ढोलताशा पथक, लेझिम पथक ने भाग लिया. आकर्षक रोशनाई की गई थी. जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया था. रास्ते में नाश्ता, शरबद आदि के स्टॉल लगाए गए थे. पूरे रास्ते में पताका, झंडे लगाए गए थे. पूरा शहर भगवायमय दिखाई दे रहा था. 4 से 10 अप्रैल के बीच मोटरसाइकिल रैली, रक्तदान शिविर गणपति मंदिर व अन्य मंदिरों में महाआरती. अस्पतालों में मरीजों को फल, बिस्केट का वितरण, स्मशान भूमि की साफसफाई जैसे विभिन्न कार्यक्रम लिये गए. इन कार्यक्रमों का सफल बनाने के लिए बंडू नानोटकर, अक्षय राउत, मिलिंद गवले, संतोष पेठे, नवीन पेठे, सुमीत अग्रवाल, विजय ढोले, प्रकाश नांदुरकर, प्रकाश खटोले, रवि अंगणणी, निलेश रोडे, ओंकार धोटे, अजय श्रीवास, मंगेश अकर्ते, आकाश भोंडे, राजू राठी, पप्पू वानखडे, राजेश घोडकी, रवि गुल्हाणे, विनोद चिखले, निखिल ओझा, निखिल कडू, अजय काकपुरे, राजेश गजबे, सुशिल राउत, विजय वाघाडे, राजा गेडाम, परिक्षित शेंडे, पवन अकर्ते, पंकज शर्मा, कपील सूर्यवंशी, श्याम अमृतकर, सचिन तायवाडे, अजय सलामे, राजेश मालोदे, जीवन फंदे, अंकुश फंदे, बाला गायकवाड, ऋषिकेश धरमकर, सागर पाटील, मुकेश गंगाले, हिरा भोसले, वैभव भोजने, हितेश उपासे, सचिन तायवाडे, गौरव उपासे, पंकज पवार, मनिष वयले, रवि मेटकर इसी तरह न्यू जनरेशन केअर फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button