श्रीसंत गाडगेबाबा मंडल ने लिया स्वास्थ्य शिविर
शेगांव-रहाटगांव के सैकडों नागरिकों ने लिया लाभ
अमरावती/दि.03– अमरावती- शहर के प्रभाग क्रमांक 1 शेगांव-रहाटगांव के भाजपा के श्रीसंत गाडगेबाबा मंडल व्दारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सैकडों नागरिकों ने विविध स्वास्थ्य जांच कर लाभ लिया.
स्थानीय देशमुख लॉन में भाजपा शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुद्धे के नेतृत्व में मंडल के सभी प्रमुख पदाधिकारी, नगरसेवकों ने इस शिविर का आयोजन किया था. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री तथा शहराध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटिल समेत शहर जिला महासचिव विवेक कलोती, चेतन पवार, पूर्व महासचिव मंगेेश खोंडे, महिला आघाडी शहराध्यक्ष गंगा खारकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. शिविर में आयुष्मान कार्ड के लिए 277 लोगों ने पंजीयन किया. पांच लोगों को आयुष्मान कार्ड और पांच लोगों को गोल्डर कार्ड दिए गए. आभा कार्ड 269 लोगों को निकालकर दिया गया. 55 लोगों के बॉडी चेकअप के लिए रक्त नमूने लिए गए. शुगर जांच 143, दंत जांच 177, नेत्र जांच 45, मलेरिया जांच 13, सीबीसी जांच 80, ओटी जांच 87, पीटी जांच 85 और टीएसएच जांच की गई. इस शिविर का परिसर के नागरिकों ने बडी संख्या में लाभ लिया. कार्यक्रम के सफलतार्थ शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुद्धे, रिता मोकलकर, सुरेखा लुंगारे, अनुसूचित जाति मोर्चा शहराध्यक्ष डॉ. धनराज चक्रे, शहर सचिव श्याम पाध्ये, वंदना मडघे, मंडल अध्यक्ष छोटू वानखडे, सविता ठाकरे, जयश्री कुबडे, माधुरी दारोकार, अतुल देशमुख, वैभव बगणे, गोवर्धन वानखेडे, अमोल आगरकर, संगीता तोंडे, सर्जेराव गलफट, रीना देशमुख, विशाल डहाके समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया.