अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रृति पाठक ने डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल को प्रदान की निधि

अमरावती/दि.4-पुणे निवासी श्रुति पंकज पाठक-सब्जीवाले ने अपनी अमरावती यात्रा के दौरान डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल को भेंट देकर 1 लाख रुपए दान स्वरूप प्रदान किये. जनकल्याण सेवा संस्था के विश्वस्त विशाल कुलकर्णी ने यह धनादेश स्वीकार किया. इस अवसर पर श्रुति के पिता दीपक सब्जीवाले और माता मेघा सब्जीवाले प्रमुख रूप से उपस्थित थे. श्रुति के पिता दीपक सब्जीवाले यह अंबादेवी-एकिवरा देवी संस्थान के सक्रिय पदाधिकारी है. श्रुति ने अस्पताल का कार्य देखकर सहयोग की भावना से यह निधि प्रदान की. तथा आगे भी सहायता देने का मानस व्यक्त किया. संस्था के अध्यक्ष अजय श्रॉफ, सचिव गोविंद जोग तथा हॉस्पिटल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन गोधणकर ने श्रुति पाठक व सब्जीवाले परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है.

 

Back to top button