अमरावतीमहाराष्ट्र

वक्ता प्रशिक्षण कार्यशाला हेतु शुभम बायस्कार इनका चयन

पुणे में ‘हर घर सावरकर’ समिति का आयोजन

* मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कार्यक्रम

अमरावती/दि. 1– ‘हर घर सावरकर’ समिति पुणे की ओर से 6 से 7 जनवरी तक पुणे में आयोजित वक्ता प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए वक्ता, लेखक, युवा पत्रकार शुभम बायस्कार का चयन किया गया है. साथ महाराष्ट्र के कुछ वक्ताओं का चयन परीक्षा और प्रदर्शन के माध्यम से किया गया. इनमें अमरावती से शुभम बायस्कार इनका नाम शामिल हैं. आयोजकों की ओर से पहले चरण में स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित, उनके कार्यों की जानकारी वाली विभिन्न पुस्तकें पढ़ने की परीक्षा आयोजित की गई। आयोजकों द्वारा इसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के वास्तविक ज्ञान का परीक्षण करने के लिए सावरकर के जीवन पर आधारित तीन मिनट की भाषण क्लिप मंगाई गई थी. इन दोनों स्तरों पर महारत हासिल करने वाले वक्ताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए किया गया है. 6 से 7 जनवरी के बीच पुणे में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में महाराष्ट्र के कई मशहूर लेखक, बुद्धिजीवी और साहित्यकार शामिल होंगे. बायस्कार के चयन पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे समेत कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

Related Articles

Back to top button