अमरावतीमहाराष्ट्र

शुभम नथानी भव्य-दिव्य कार्यक्रम में देंगे लाइव परफोर्मेन्स

तीन दिनों तक सहकार नगर ग्राउंड पर होगा भव्य आयोजन

अमरावती/दि.4-सिंधी समाज के ईष्टदेव भगवान झूलेलाल की जयंती महोत्सव 2025 पर सिंधी युवा मंच की ओर से भव्य दिव्य कार्यक्रम का आयोजन 4,5, और 6 अप्रैल को सहकार नगर ग्राउंड अमरावती पर किया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहजादे साईं ओमिराम साहिब और सतगुरु लालदास साहिब मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के अनुसार 4 और 5 अप्रैल को लाइव सिंगिग, 6 अप्रैल को आनंद मेला, शाम 7 बजे से भजन संध्या और भंडारे होगा. लाइव सिंगिंग प्रोग्राम में 5 अप्रैल को रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. 6 अप्रैल को महाहाउजी अमरावती का सबसे बडा गेम का आयोजन होगा. आयोजक मोहित भोजवानी, सूरज अहूजा, अभिषेक  पंजाबी, विजय, कमलेश बुधवानी, विक्की खत्री, विक्की अहूजा, मोहित पोपटानी, दिनेश मिरानी ने सभी समाज बंधुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.

Back to top button