अमरावती

संभाजी ब्रिगेड जिलाध्यक्ष पद पर शुभम शेरकर

प्रदेश अध्यक्ष एड. मनोज आखरे ने किया चयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष पद पर शुभम शेरकर की नियुक्ति की गई. उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष मनोज आखरे व महासचिव सौरभ खेडकर ने प्रदान कर नियुक्ति की. शुभम शेरकर ने संभाजी ब्रिगेड के सोशल मीडिया प्रमुख पद पर व जिला महासचिव पद पर रहते हुए जवाबदारियां बखूबी निभायी है. उनके कार्यो को देखकर उन्हें जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया.
शुभम शेरकर ने अपनी नियुक्ति का श्रेय मराठा सेवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गावंडे, जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी, जिला सचिव संजय ठाकरे, प्रवक्ता चंद्रकांत मोहिते, अभियंता अविनाश कोठाले, प्रेमकुमार बोके, जीजाऊ ब्रिगेड की राष्ट्रीय संगठक मयूरा देशमुख, लीनता पवार, मनाली तायडे, महानगर अध्यक्षा हर्षा ढोक, मंजू ठाकरे को दिया. शुभम शेरकर की नियुक्ति पर मंगेश विधले, तुषार उमाले, दिनेश ठाकरे, तुषार देशमुख, शरद काले, संदीप वैद्य ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button