अमरावतीमहाराष्ट्र

नायकडा समाज के दूसरे डॉक्टर बनेंगे शुभम तिलेवाड

अति दुर्गम कोरटा ग्राम के निवासी

अमरावती/दि. 28– राज्य में अनुसूचित जनजाति की तीसरी यादी में 35 वें नंबर पर नायकडा जाति का उल्लेख हैं. इस जनजाति के शुभम अरूण तिलेवाड दूसरे व्यक्ति हैं जो डॉक्टर बनने जा रहे हैं. उमरखेड तहसील के अतिदुर्गम कोरटा गांव के सामान्य परिवार के युवक ने परिश्रम तथा लगन के बूते एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त किया है. उसे भंडारा में शुरू हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश मिला है. शुभम ने कारंजा में कक्षा 12 वीं तक पढाई की. घर की परिस्थिति ठीकठाक रहने पर भी अनेक दिक्कतों को मात करते हुए शुभम ने नीट ऑनलाइन क्लासेस कर उत्तीर्ण की. उसे 419 अंक प्राप्त करने में सफलता मिली.
नायकडा जनजाति के लोगों ने शुभम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है. राज्यभर में उसकी सफलता को आदिवासी समाज में आदर्श माना जा रहा है. अरूण तिलेवाड परिवार खुशी से फूला न समाया. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी और अध्यापकों को देता है. शुभम का डॉक्टर बनने का सपना साकार होने जा रहा है. उसने अमरावती में रहकर नीट एक्जॉम क्रैक की.

 

Related Articles

Back to top button