अमरावतीमहाराष्ट्र
शुभ्रा घाटोल का नवोदय के लिए चयन

पथ्रोट/दि.2-स्थानीय सीतारामजी गणोरकर विद्यालय की कक्षा पांचवी की छात्रा शुभ्रा सतीशराव घाटोल का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश निश्चित हुआ है. शुभ्रा ने कक्षा 6 वीं प्रवेश मिलने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की स्पर्धा परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में उसने सफलता प्राप्त करने पर उसका जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं के लिए प्रवेश निश्चित हुआ है. शुभ्रा कुष्ठा बु. निवासी होकर किसान सतीश घाटोल की पुत्री है. शुभ्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सारिका एवं सतीश, मुख्याध्यापक, व शिक्षकों को दिया है.